Search

कैरेबियन प्रीमियर लीग में पहली बार चिप लगे कूकाबुरा स्मार्ट बॉल का इस्तेमाल

Lagatar Desk: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) T-20 में पहली बार चिप लगे कूकाबुरा स्मार्ट बॉल का इस्तेमाल हो रहा है. आज से इस प्रीमियर लीग की शुरूआत हो रही है. दिखने में कूकाबुरा बॉल आमतौर पर क्रिकेट में प्रयोग होने वाली बॉल की तरह ही है. इस नये बॉल के इस्तेमाल से खेल पर कोई असर नहीं पड़ता है.

कई पहलुओं को जानने में मिलेगी मदद

क्रिकेट में इस बॉल के इस्तेमाल से दर्शकों को मैच के दौरान कई पहलुओं को समझने में मदद मिलेगी. इनमें बॉल ट्रैकिंग तकनीक, बॉल किस गति से आ रही है, बॉल किस एंगल पर मूव कर रही है समेत अन्य बातों की जानकारी मिल सकेगी.

IPL से पहले CPL का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का सीजन कोरोना के कारण बीच में ही रोक दिया गया था. लेकिन अब इसका दूसरा फेज यूएई में कराया जाएगा. ऐसे में फैन्स आईपीएल से पहले टी-20 का रोमांच सीपीएल में देखेंगे. इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. यानी समय में क्रिकेट फैन्स को टी-20 का भरपूर डो़ज मिलने वाला है. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-preparations-to-bid-farewell-to-kargil-war-hero-manohar-kunkal-at-dokatta-village/142158/">चाईबासा

: कारगिल युद्ध के नायक मनोहर कुंकल को दोकट्टा गांव में अंतिम विदाई देने की तैयारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp