Search

JEEAdvancedResults2020: देश के टॉपर बने चिराग, FIITJEE के दयाल बने झारखंड टॉपर

Ranchi : IIT दिल्ली ने JEE एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. देशभर से इस परीक्षा में 43204 छात्र सफल हुए हैं. इस बार IIT बॉम्बे जोन के चिराग फालोर JEE एडवांस्ड 2020 के टॉपर बने हैं. उन्हें 396 में से 392 अंक मिले हैं. जबकि IIT रूड़की जोन की कनिष्क मित्तल कॉमन रैंक 17 के साथ महिला टॉपर हैं. कनिष्क को 396 में 315 अंक मिले हैं. यहां बता दें कि इस सालरिजल्ट तैयार करने में क्लास के 12 नंबरों को जोड़ा नहीं गया है. ऐसा नये नियम के तहत किया गया है. हालांकि इससे पहले इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को 12वीं में 75 फीसदी नंबर लाना जरूरी था. लेकिन इस साल कोरोना महामारी की वजह से CBSE और CISCE सहित कई बोर्डों की ओर से विशेष योजनाओं के आधार पर ही रिजल्ट निकाले गये हैं.

झारखंड के दयाल बने स्टेट टॉपर

वहीं JEE एजवांस्ड 2020 में झारखंड के दयाल कुमार स्टेट टॉपर बने हैं. दयाल फिटजी के छात्र रहे हैं और उन्हें 259 रैंक मिला है. जबकि अक्षत कुमार सेकेंड स्टेट टॉपर बने हैं. अक्षत सको 290 रैंक मिला है. वहीं फिटजी की ही सुप्रीती कुमारी गर्ल्स में स्टेट टॉपर बनी हैं. सुप्रीती को इस परीक्षा में 393 अंक मिला है. यहां बता दें कि इस परीक्षा को लिए सिर्फ रांची में 11 केंद्र बनाये गये थे. जबकि झारखंड में 19 केंद्र बनाये गये थे. वहीं दो शिफ्ट में परीक्षा ली गयी थी. पहली में गौरतलब है कि जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए रांची में 3499, जबकि दूसरी शिफ्ट में 3492 छात्र शामिल हुआ

6 अक्टूबर से शुरू होगी काउंसलिंग

JEE एडवांस्ड के परीक्षा परिणाम के एक दिन बाद यानि कि 6 अक्टूबर से काउंसलिंग शुरू होगी. समय से पढ़ाई शुरू हो सके इसलिए इस बार काउंसलिंग की संख्या 7 की बजाए 6 कर दी गयी है. यहां बता दें कि ये परीक्षा 27 सितंबर को ही आयोजित की गयी थी और इस बार रिजल्ट रिकॉर्ड समय पर घौषित किया जा गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp