JEEAdvancedResults2020: देश के टॉपर बने चिराग, FIITJEE के दयाल बने झारखंड टॉपर

Ranchi : IIT दिल्ली ने JEE एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. देशभर से इस परीक्षा में 43204 छात्र सफल हुए हैं. इस बार IIT बॉम्बे जोन के चिराग फालोर JEE एडवांस्ड 2020 के टॉपर बने हैं. उन्हें 396 में से 392 अंक मिले हैं. जबकि IIT रूड़की जोन की कनिष्क मित्तल कॉमन रैंक 17 के साथ महिला टॉपर हैं. कनिष्क को 396 में 315 अंक मिले हैं. यहां बता दें कि इस सालरिजल्ट तैयार करने में क्लास के 12 नंबरों को जोड़ा नहीं गया है. ऐसा नये नियम के तहत किया गया है. हालांकि इससे पहले इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को 12वीं में 75 फीसदी नंबर लाना जरूरी था. लेकिन इस साल कोरोना महामारी की वजह से CBSE और CISCE सहित कई बोर्डों की ओर से विशेष योजनाओं के आधार पर ही रिजल्ट निकाले गये हैं.
Leave a Comment