Lagatar Desk : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने शुक्रवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए और उनकी पार्टी को मिली जीत को लेकर जनता का धन्यवाद दिया.
इस दौरान चिराग ने अपने चाचा पशुपति पारस पर भी कड़ा हमला भी बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि पशुपति पारस ने न केवल लोजपा को बांटा, बल्कि दिवंगत रामविलास पासवान के गैर-राजनीतिक संगठन दलित सेना को भी हड़पने की कोशिश की.
Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए.. 📍लोजपा(रा) कार्यालय, 1- व्हीलर रोड, पटना https://t.co/JOlMOEqzCl
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 21, 2025
चाचा पशुपति पारस पर चिराग का तीखा वार
चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने चाचा और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पर सीधा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि पारस ने न केवल लोजपा को तोड़ा, बल्कि दिवंगत रामविलास पासवान द्वारा स्थापित दलित सेना को भी हड़पने की कोशिश की.
चिराग ने कहा कि उनके पिता की राजनीतिक और सामाजिक विरासत किसी एक व्यक्ति की संपत्ति नहीं, बल्कि जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की धरोहर है. उनके अनुसार, चुनाव परिणामों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पारस की राजनीति अब कमजोर पड़ चुकी है.
दलित सेना को फिर खड़ा करने की तैयारी
चिराग ने बताया कि लोजपा की स्थापना से पहले उनके पिता ने दलित सेना का गठन किया था, जिसने पार्टी की विचारधारा और रणनीति तैयार करने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने आरोप लगाया कि महत्वाकांक्षी लोगों ने पार्टी के साथ-साथ दलित सेना को भी हड़प लिया था, लेकिन अब पार्टी ने अपनी स्वतंत्र पहचान दोबारा स्थापित कर ली है. चिराग ने घोषणा की कि दलित सेना को पुराने विचार और नए स्वरूप में पुनर्गठित किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने अरुण भारती एवं उनकी टीम को जिम्मेदारी सौंपी है.
पार्टी संगठन की मजबूती से मिली जीत : चिराग
चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा ने पिछले पांच वर्षों में बिहार के हर जिले में संगठन को मजबूत करने का कार्य किया है. 2020 के चुनाव में मिले वोट प्रतिशत को हमने लगातार बढ़ाया और 2025 के चुनाव में इसका परिणाम दिखाई दिया.
बिहारियों के लिए समर्पित रहने का वादा
चिराग ने कहा कि लोजपा (रामविलास) जनता की पार्टी है और विधानसभा तथा कैबिनेट दोनों जगहों पर जनता की आवाज बनकर काम करेगी. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य बिहार और बिहारियों को विकसित बनाने का है. जनता से संवाद और विश्वास बनाए रखना ही हमारे संगठन का संकल्प है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment