चिराग पासवान ने हाजीपुर से किया नामांकन, रोड शो में समर्थकों का हुजूम उमड़ा
Hazipur : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान ने हाजीपुर से नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के दौरान चिराग के साथ हाजीपुर समाहरणालय में उनकी मां और जीजा भी मौजूद रहे. इसके अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सांसद रामकृपाल यादव सहित भारी संख्या में समर्थकों का हुजूम उमड़ा. नामांकन से पहले चिराग ने सर्किट हाउस के पास स्थित रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद खुले वाहन में रोड शो करते हुए समर्थकों के साथ समाहरणालय परिसर पहुंचे और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा के सामने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद चिराग सुभाष चौक स्थित संस्कृत महाविद्यालय परिसर में आयोजित सभा में शामिल हुए.

Leave a Comment