Search

चिराग पासवान ने हाजीपुर से किया नामांकन, रोड शो में समर्थकों का हुजूम उमड़ा

Hazipur :  लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान ने हाजीपुर से नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के दौरान चिराग के साथ हाजीपुर समाहरणालय में उनकी मां और जीजा भी मौजूद रहे. इसके अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सांसद रामकृपाल यादव सहित भारी संख्या में समर्थकों का हुजूम उमड़ा. नामांकन से पहले चिराग ने सर्किट हाउस के पास स्थित रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद खुले वाहन में रोड शो करते हुए समर्थकों के साथ समाहरणालय परिसर पहुंचे और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा के सामने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद चिराग सुभाष चौक स्थित संस्कृत महाविद्यालय परिसर में आयोजित सभा में शामिल हुए.

रामविलास की कर्मभूमि मानी जाती है हाजीपुर सीट

बता दें कि चिराग पासवान ने पहली बार हाजीपुर लोकसभा सीट से नामांकन भरा है. इससे पहले वो दो बार सांसद भी रहे चुके हैं. लेकिन उनका लोकसभा क्षेत्र जमुई था. हाजीपुर लोकसभा सीट को दिवंगत रामविलास पासवान की कर्मभूमि मानी जाती है. इस सीट पर चिराग के पिता रामविलास पासवान 9 बार सांसद रहे. 1977 के चुनाव में रामविलास पासवान ने जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को भारी मतों से हराया था. पहली बार किसी नेता ने इतनी बड़ी जीत हासिल की थी. जीत भी ऐसी थी कि उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया था. 1984 और 2009 को छोड़कर रामविलास पासवान ने सभी चुनावों में जीत हासिल की थी. आखिरी बार रामविलास पासवान ने 2014 में इस सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी. इसके बाद 2019 के चुनाव में इस सीट पर उनके छोटे भाई और चिराग के चाचा पशुपति पारस ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. हालांकि इस बार पार्टी ने पशुपति को टिकट ना देकर चिराग को टिकट दिया है. हाजीपुर लोकसभा सीट पर चिराग पासवान और आरजेडी से पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम आमने-सामने हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp