Search

हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, LJP की चार सीटों पर सस्पेंस बरकरार

Patna :   बिहार में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीटों का बंटवारा हो चुका है. एलजेपी (रामविलास) पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पांच में से एक सीट पर प्रत्याशी का ऐलान हो गया है. बिहार के हाजीपुर लोकसभी क्षेत्र से एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे. इस बात का ऐलान चिराग ने खुद किया है. हालांकि बाकी बचे चार सीटों पर प्रत्याशी कौन होगा, इसका ऐलान अभी नहीं किया गया है. इन सीटों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.

चार से पांच दिनों में चार सीटों पर प्रत्याशी की करेंगे घोषणा

चिराग ने पार्टी के बचे चार सीटों को लेकर चिराग ने कहा कि इन सीटों पर अभी प्रत्याशी तय नहीं किया गया है. अगले चार से पांच दिनों में चार सीटों के लिए भी प्रत्याशी का ऐलान कर देंगे. कहा कि अगर उनके चाचा पशुपति पारस उनके खिलाफ हाजीपुर से चुनाव लड़ते हैं तो वह इस चुनौती के लिए तैयार हैं. कहा कि चाचा को तय करना है कि वे एनडीए के साथ रहेंगे या नहीं. उनको तय करना है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के 400 पार सीटें हासिल करने की राह में रोड़ा बनेंगे या नहीं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp