Search

चिरंजीवी को यूके में मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, पवन कल्याण को हुआ गर्व

Lagatardesk : साउथ मेगास्टार चिरंजीवी चर्चा में बने हिए है.हाल ही में एक्टर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. तो वहीं इस ऐतिहासिक सम्मान को पाने वाले चिरंजीवी पहले भारतीय बने. उनके इस अचीवमेंट पर उनके भाई और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने उनहे शुभकामनाएं दीं  

चिरंजीवी ने किया आभार व्यक्त

तो वहीं चिरंजीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस ऐतिहासिक पल की तस्वीरें शेयर कर  एक इमोशनल नोट लिखा है.हाउस ऑफ कॉमन्स - यूके संसद में इतने सम्मानित सांसदों, मंत्रियों और अवर सचिवों, राजनयिकों द्वारा दिए गए सम्मान के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं. उनके दयालु शब्दों से विनम्र हूं, टीम ब्रिज इंडिया द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से बहुत खुश हूं.
https://www.instagram.com/p/DHakfM1MqM_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DHakfM1MqM_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Chiranjeevi Konidela (@chiranjeevikonidela)

"> साथ ही उन्होंने अपने फैंस, फिल्म इंडस्ट्री, शुभचिंतकों, दोस्तों और परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया है.. उन्होने लिखा, `शब्द पर्याप्त नहीं हैं, लेकिन मैं अपने सभी प्यारे फैंस, सगे भाइयों, सगी बहनों, मेरे फिल्मी परिवार, शुभचिंतकों, दोस्तों और मेरे सभी परिवार के सदस्यों तथा हर उस व्यक्ति को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हर तरह से मेरी यात्रा में योगदान दिया. यह सम्मान मुझे और अधिक जोश के साथ अपना काम करने के लिए प्रेरित करता है.  

उनका भाई होने पर गर्व`- पवन कल्याण

चिरंजीवी के छोटे भाई और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने उनकी इस उपलब्धि पर बहुत गर्व व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस इवेंट की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, `मैं चिरंजीवी गारू को बड़े भाई से ज्यादा पिता की तरह मानता हूं. वह वो इंसान हैं जिन्होंने मुझे उस समय रास्ता दिखाया जब मैं उलझन में था और मुझे नहीं पता था कि जिंदगी में क्या करना है. मेरे बड़े भाई चिरंजीवी गारू मेरे जीवन के हीरो हैं. मुझे उनके छोटे भाई के रूप में जन्म लेने पर हमेशा गर्व रहेगा`. ">  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp