: बाढ़ में बह कर नदी में आए बालू पर जमी है माफियाओं की गिद्ध दृष्टि
इस बार की बाढ़ से जमीन का बहुत ज्यादा कटाव
इस बस्ती के लोग अपने ऊपर खतरा मंडराता देख बहुत ज्यादा डरे सहमे हुए हैं. तत्काल में यदि कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले दिनों में जान माल की भारी क्षति उठानी पड़ सकती है. वहीं नदी तटवर्ती इलाकों में रहने वाले बताते हैं कि प्रत्येक वर्ष बाढ़ की वजह से धीरे धीरे तटवर्ती जमीन कटती जा रही है. इस बार की बाढ़ से जमीन का बहुत ज्यादा ही कटाव हुआ है.बस्ती के अंदर बने तालाब से सट गई है नदी
नदी रुख़ बदलकर बस्ती के अंदर बने तालाब से सट गई है. यदि एक बार और नदी में बाढ़ आ गई तो पानी तालाब को तोड़ते हुए बस्ती के अंदर प्रवेश कर जाएगा. यहां के लोगों ने सेल प्रबंधन के अलावा ज़िला प्रशासन से भी नदी के कटाव व लोगों की जानमाल की सुरक्षा के लिये गुहार लगाई है. इसे भी पढ़ें: EC">https://lagatar.in/ec-sent-the-recommendation-now-the-governor-has-to-see-whether-the-benefit-of-the-post-is-corrupt-practice-or-not-saryu/">ECने भेज दी अनुशंसा, अब राज्यपाल को देखना है पद का लाभ भ्रष्ट आचरण है या नहीं- सरयू [wpse_comments_template]

Leave a Comment