निरसा : स्वच्छता सर्वेक्षण में 50 हजार आबादी वाले निकाय क्षेत्र में चिरकुंडा नगर परिषद को प्रथम स्थान हासिल हुआ. नगर परिषद के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि पूरे प्रदेश में 50 हजार आबादी वाले 21 निकाय हैं, सभी निकायों में प्रथम स्थान चिरकुंडा नगर परिषद को मिला. राष्ट्रीय स्तर पर चिरकुंडा निकाय को 37 वां स्थान प्राप्त हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष पूरे राष्ट्रीय स्तर पर 70 वां स्थान चिरकुंडा नगर परिषद को हासिल हुआ था. अब चिरकुंडा निकाय क्षेत्र स्वच्छता सर्वेक्षण में बहुत आगे निकल चुका है. उन्होंने यह भी बताया कि थोड़ी सी चूक की वजह से स्वच्छता सर्वेक्षण में राष्ट्रपति पुरस्कार पाने से अपना निकाय पिछड़ गया. थोड़ी और जागरुकता व मेहनत निकाय को राष्ट्रपति पुरस्कार दिला सकती थी. इस मिशन में आज से ही चिरकुंडा नगर परिषद के सभी अधिकारी व कर्मी लग जाएंगे. स्वच्छता सर्वेक्षण पूरे वर्ष भर में एक बार किया जाता है, जिसमें पूरे देश भर के निकायों की रिपोर्ट तैयार की जाती है, जिसके तहत सर्वेक्षण की टीम राष्ट्रीय स्तर पर सभी निकायों की जांच पड़ताल कर और उनकी रैंकिंग करती है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-ranked-33rd-in-the-ranking-of-cleanliness-survey-2021/">
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की रैंकिंग में धनबाद 33वें स्थान पर [wpse_comments_template]
स्वच्छता सर्वेक्षण में चिरकुंडा नगर परिषद प्रथम

Leave a Comment