Nirsa : चिरकुंडा नगर परिषद स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए सभी 21 वार्डों में ब्रांड एंबेसेडर तैयार करेगी. स्वच्छता जागरूक में नगर परिषद को सहयोग करने के इच्छुक आर्टिस्ट, डॉक्टर, शिक्षक, धार्मिक व्यक्ति, खिलाड़ी या प्रभावशाली व्यक्तियों से 26 दिसंबर तक आवेदन करने को कहा गया है. यह जानकारी देते हुए नगर प्रबंधक मुकेश निरंजन ने बताया कि सर्वेक्षण 2022 में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी जरूरी है. विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से सभी वर्ग के लोगों को जोड़ना है. डोर टू डोर कचरा का उठाव किया जाएगा. इसके लिए सभी वार्ड में स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर चुना जाएगा, जो जन जागरुकता के जरिये स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने में सहयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि नियुक्त ब्रांड एंबेसेडर का काम रहेगा वार्ड में साफ-सफाई को लेकर जागरुकता अभियान, पेंटिंग पोस्टर , नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्रेरित करना. सबसे अहम बात यह कि नगर परिषद द्वारा एक क्यूआर कोड जारी किया जाएगा. क्षेत्र के लोग कोड के माध्यम से साफ सफाई व स्वच्छता जैसी समस्या की शिकायत करेंगे. नगर परिषद 24 घंटे के अंदर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगी. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-theft-attempt-at-sudha-milk-booth-failed/">बोकारो
: सुधा मिल्क बुथ में चोरी का प्रयास विफल [wpse_comments_template]
चिरकुंडा नगर परिषद वार्डों में तैयार करेगी ब्रांड एंबेसेडर

Leave a Comment