Search

चिरकुंडा थाना प्रभारी ने घर से भागी युवती को किया परिजनों के हवाले

Nirsa :  चिरकुंडा थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने शनिवार 5 फरवरी की रात सुरक्षा भ्रमण के दौरान कुमारधुबी स्टेशन के टिकट काउंटर के समीप 18 वर्षीय युवती को घूमते देख उससे पूछताछ की और युवती को थाना ले आए. उन्होंने बताया कि रात्रि करीब 12.30  बजे वह टिकट काउंटर के पास पहुंचे तो युवती वहां पर घूम रही थी. युवती से पूछा कि कहां की रहने वाली है तो वह कुछ नहीं बता सकी. तब उन्होने जीआरपी को बुलवाया. जीआरपी के पास महिला बल नहीं रहने के कारण थाना प्रभारी युवती को थाना ले आए. काफी मशक्कत के बाद युवती ने बताया कि वह खलारी की रहने वाली है. उसने घर का फोन नंबर भी दिया.  प्रभारी ने फोन लगाकर युवती के परिवार वालों को सूचना दी. परिवार वाले रविवार की सुबह पहंचे व लडकी को सकुशल पाया. परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि लडकी के गायब होने की सूचना खालारी में दे दी थी. दो दिन पहले वह घर से निकली है. बताया कि उनकी लडकी का किसी लड़के से प्रेम संबंध है. लड़के से मिलने-जुलने से मना करने पर वह गुस्सा हो कर घर से निकल गई. प्रभारी ने बताया कि युवती के पिता ईसीएल मे कर्मचारी हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-nirsa-in-second-place-in-paddy-procurement/">धनबाद

:  धान अधिप्राप्ति में निरसा दूसरे स्थान पर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp