चिरकुंडा जलापूर्ति की पाइप फटी, 50 हजार लोग परेशान

Nirsa : चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति की राइजिंग पाइप सरसापहाडी स्थित बाबा होटल के समीप फट जाने के कारण नप क्षेत्र मे दो दिनों से पानी नहीं आ रहा है. फलस्वरूप क्षेत्र के लगभग 50 हजार लोग परेशान हैं. शुक्रवार 17 दिसंबर की सुबह से चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष डब्लू बाउरी ने अपनी देखरेख में काम शुरू कराया है. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने ओवरब्रिज बना रहे संवेदक के सहयोग से फटी पाइप को जेसीबी मशीन से निकलवाया. उसे ठीक करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. उम्मीद है कि शाम तक फटी पाइप की मरम्मत करा कर सुचारु रूप से पानी की आपूर्ति चालू करा दी जाएगी. मौके पर डीएन पाठक आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment