LagatarDesk : रोज और प्रपोज डे के बाद वैलेंटाइन वीक में तीसरा दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. ऐसा माना जाता है कि चॉकलेट देने से रिश्ते में मिठास आती है. साथ ही अगर आपके रिश्ते में खटास आ गयी है तो चॉकलेट देने से पुराने सारे गिले शिकवे दूर होते हैं.
यंग कपल्स में चॉकलेट डे मनाने का रहता है ज्यादा क्रेज
चॉकलेट डे से पहले ही मार्केट में कई तरह की चॉकलेट्स मिलनी शुरू हो जाती है. यंग कपल्स में चॉकलेट डे का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिलता है. कुछ लोग तो अपने पार्टनर के लिए खुद चॉकलेट बनाते हैं. हर किसी का प्यार जताने का अपना अलग तरीका होता है. ऐसे में अगर आप दोनों को ही मीठा पसंद हैं और कुछ अच्छी यादें बनाना चाहते हैं तो इस दिन को सेलिब्रेट करना ना भूलें. तो आइये जानते हैं कि चॉकलेट डे को आप कैसे स्पेशल बना सकते हैं.
बेहतर लव लाइफ के लिए मीठा है जरूरी
अगर आपका कुछ मीठा खाने का मन है तो चॉकलेट एक बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है. वैज्ञानिकों के अनुसार, चॉकलेट में थियोब्रोमाइन और कैफीन जैसे गुण मौजूद होते हैं. जो आपके दिमाग में एंडोरफिन रिलीज करते हैं. जिससे आपका मन और दिमाग शांत होता है. चॉकलेट सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. चॉकलेट में पाये जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण आपके ब्लड फ्लो, हार्ट और स्किन के लिए फायदेमंद मानी जाती है. साथ ही चॉकलेट खाने से मूड भी अच्छा होता है. रिसर्च की मानें तो चॉकलेट खाने से आपकी लव लाइफ अच्छी बनी रहती है.
चॉकलेट खाने से आपका रिश्ता रहता है हेल्दी
चॉकलेट आपकी हेल्थ और आपके रिश्ते दोनों के लिए ही बेहद लाभकारी होती है. इसलिए आपको चॉकलेट डे जरूर मनाना चाहिए. ऐसे में आप अपने दिन की शुरुआत अपने प्यार को चॉकलेट देकर कर सकते हैं. इसके अलावा आप रात को चॉकलेट केक काटकर भी चॉकलेट डे सेलिब्रेट कर सकते हैं.
चॉकलेट खाने से स्किन रहता है हेल्दी
चॉकलेट के सेवन से आपको कई तरह के शारीरिक लाभ भी मिलते हैं. इसको खाने से चेहरे की झुर्रियां कम और स्किन से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं. अगर आप हर दिन चॉकलेट खाते हैं तो इससे आपको वजन घटाने में भी मदद मिलती है. चॉकलेट खाने से आपका दिमाग शांत रहता है और तनाव भी दूर होता है.
इसे भी पढ़े : गढ़वा : लाईन होटल में उत्पाद विभाग का छापा, भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब बरामद
[wpse_comments_template]