छटने पर कुहासा और कनकनी बढ़ने का अंदेशा, 6 से 7 डिग्री तक गिर सकता है न्यूनतम तापमान गणेश आचार्य हाल ही में द कपिल शर्मा शो में आये थे. इस शो में उनके साथ गीता कपूर और टैरेंस लुइस ने भी शिरकत की थी. मेकर्स की तरफ से एक प्रोमो शेयर किया गया है जो बहुत वायरल हुआ है. [caption id="attachment_10380" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> एक समय 200 किलो के हो गये थे गणेश आचार्या[/caption]
गणेश आचार्या ने दिया हैरान करने वाला जवाब
कपिल के शो पर गणेश ने अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में बताया. शो में कपिल, गणेश से पूछते हैं कि उन्होंने अपना कितना वजन कम किया, इस पर कोरियोग्राफर गणेश आचार्या ने हैरान कर देने वाला जवाब दिया. गणेश ने बताया- उन्होंने लगभग 98 किलो वजन घटा लिया है. गणेश का ये जवाब जानकर सभी हैरान रह गये. हर बात का मजाकिया अंदाज निकालने वाले कपिल शर्मा ने इस मौके को भी हाथ से नहीं जाने दिया. गणेश की बात का मजाक उड़ाते हुये कहा- छोटे शहरों में तो 40-40 किलो का एक आदमी होता है. यहां तो दो आदमी आपने ही गायब कर दिये. कपिल का यह मजाकिया अंदाज सभी को बहुत पसंद आया. इसे भी पढ़ें: मिर्जापुर">https://lagatar.in/munna-bhaiya-of-mirzapur-changed-his-surname/10325/">मिर्जापुरके मुन्ना भैया ने बदला अपना सरनेम [caption id="attachment_10384" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> कपिल ने उड़ाया गणेश के वेटलॉस का मजाक[/caption]
गणेश ने बताया एक वक्त हो गया था 200 किलो वजन
वैसे अपनी फिटनेस को लेकर गणेश आचार्य ने कई मौकों पर विस्तार से बताया है. उनके मुताबिक फैट टू फिट की ये जर्नी उनके लिए खासा मुश्किल रही है. इस वेटलॉस जर्नी में उन्हें काफी चुनौतियों को सामना करना पड़ा. गणेश ने बताया कि एक समय उनका वजन 200 किलो हो गया था. उसके बाद गणेश ने जिमिंग शुरू की और उन्होंने अपना वजन घटा लिया. आजकल गणेश सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं. [caption id="attachment_10386" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> कपिल शर्मा शो में गणेश आचार्या, गीता कपूर और टैरेंस लुइस ने की शिरकत[/caption]
                
                                        
                                        
Leave a Comment