Search

Palash-Smriti मामले पर कोरियोग्राफर नंदिका ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सच सामने आ जाएगा

Lagatar desk : क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल की शादी टलने के बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. पलाश पर कथित रूप से चीटिंग के आरोप लगाए गए, और इसी सिलसिले में कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी का नाम भी चर्चाओं में आ गया. अब नंदिका ने सोशल मीडिया पर इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

 

वायरल चैट के बाद मामला बढ़ा, नंदिका का नाम आया सामने


शादी टलने के कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर पलाश की फ्लर्टिंग वाली एक कथित चैट वायरल हुई. इसके बाद दावा किया गया कि नंदिका द्विवेदी से उनके संबंध होने के चलते स्मृति और पलाश की शादी आगे नहीं बढ़ पाई.इन अफवाहों के बीच नंदिका ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर लिया था. अब उन्होंने एक लंबी पोस्ट लिखकर इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी है.

 

मेंटल हेल्थ पर असर पड़ा, धमकियां मिल रही हैं -नंदिका


शेयर किए पोस्ट में नंदिका लिखती हैं-यह सब मेरे लिए आसान नहीं था. मैं किसी को गलत तरीके से दोषी नहीं ठहराना चाहती. मेरी फैमिली और दोस्त बहुत परेशान हैं, क्योंकि जो बातें फैलाई जा रही हैं, वे सच नहीं हैं. इन सबका असर मेरी मेंटल हेल्थ पर पड़ा है और मुझे धमकियां भी मिल रही हैं. इसी वजह से मैंने अपना अकाउंट प्राइवेट कर दिया.

 

अफवाहें बंद करें, मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं


नंदिका ने आगे लिखा- कृपया अफवाहें फैलाना बंद करें. मैंने मुंबई आने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए काफी बलिदान दिए हैं. मेरा नाम इस मामले में आगे न लाया जाए. इसका मुझसे कोई संबंध नहीं है. सच अपने आप सामने आ जाएगा.

 

मैं किसी रिश्ते में खलल की वजह नहीं -साफ़ बयान


नंदिका ने इस बात पर जोर दिया कि स्मृति–पलाश की शादी टलने में उनका कोई रोल नहीं है. उन्होंने लिखा -कुछ दिनों से मेरा नाम एक बेहद पर्सनल मामले में घसीटा जा रहा है. मैं साफ कहना चाहती हूं कि किसी भी रिश्ते में दरार की वजह मैं नहीं हूं. मेरे बारे में जो नैरेटिव बनाया जा रहा है, वह दुखद है. बिना सच्चाई के कहानियां बहुत तेजी से फैल रही हैं. रेडिट पोस्ट के आधार पर किसी को डिफेम करना गलत है.

 

क्या है शादी टलने का पूरा मामला?


23 नवंबर को स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी होनी थी. उसी दिन मीडिया को सूचित किया गया कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी टाल दी गई है. अब स्मृति के पिता अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.इसी दौरान पलाश भी वायरल इंफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे और बाद में उन्हें भी छुट्टी मिल गई.

 

लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक कथित चैट वायरल हुई, जिसमें पलाश एक लड़की मैरी डिकोस्टा से बातचीत करते दिख रहे थे. इसके बाद नंदिका का भी नाम इस मामले में जोड़ा गया. हालांकि मैरी और नंदिका के करीबी लोगों ने इन आरोपों को फर्जी बताया था. अब नंदिका ने खुद भी सार्वजनिक रूप से सफाई दे दी है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp