Search

राज्य भर के सीएचओ ने अभियान निदेशक कार्यालय का किया घेराव

फिर मिला अश्वासन, बुधवार को फिर घेरेंगे कार्यालय Ranchi : राज्यभर के सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों (सीएचओ) ने मंगलवार को नामकुम स्थित एमडी एनएचएम कार्यालय के समक्ष धरना देकर घेराव किया. इनकी मांगें है कि स्थानांतरण, पद सृजन, नियमितीकरण, मानदेय तथा प्रोत्साहन राशि समायोजन के साथ इन्हें अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त किया जाए. इसको लेकर सीएचओ ने फरवरी महीने में निदेशालय में धरना दिया था. धरना के दौरान तत्कालीन अभियान निदेशक भुवनेश प्रताप ने आश्वासन दिया था कि तीन महीने के अंदर समस्याओं का हल कर लिया जाएगा. इसके 6 महीने बीत गए, लेकिन सीएचओ की समस्या का हल नहीं किया गया है. बता दें कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सीएचओ की तैनाती की गई है, ताकि राज्य के लोगों को गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके.

अभियान निदेशक ने एक महीने का मांगा समय

इस बीच अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी से धरना दे रहे सीएचओ से टेलीफोन पर वार्ता हुई. उन्होंने एक महीने के अंदर सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. जिसको लेकर इन लोगों में नाराजगी है. सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी सचिन ने कहा कि सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. कुछ ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है. घेराव सोनी प्रसाद, सच्दिदानंद कुमार, प्रतिमा कुजूर, रेशमा जुलता टोप्पो, मुनमुन अंसारी, दीपक कुमार, सजल नांदी समेत राज्यभर के एक हजार सीएचओ शामिल हुए. इसे भी पढ़ें – जल">https://lagatar.in/water-awareness-cm-and-speaker-flagged-off-19-led-campaign-vehicles/">जल

जागरूकता : सीएम और स्पीकर ने 19 एलईडी प्रचार वाहन किया रवाना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp