: सर्पदंश से किशोर गंभीर, इलाजरत
सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने लड़ी लंबी लड़ाई
छोटानागरा-थोलकोबाद सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल चक्रधरपुर तथा बड़ाजामदा-पन्ड्राशाली सड़क ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल चाईबासा द्वारा बनाया जाएगा. छोटानागरा-थोलकोबाद सड़क सारंडा की लाइफ लाइन है. नक्सल प्रभावित होने की वजह से यह सड़क ग्रामीणों के अलावे पुलिस-प्रशासन के लिये भी अत्यन्त महत्वपूर्ण है. सड़क का निर्माण पूरी गुणवता के साथ होना अत्यन्त जरूरी है. सड़क सबसे ज्यादा खराब कुदलीबाद से बालिबा मोड़ होते थोलकोबाद तक है. बालिबा से पहले सड़क की मिट्टी धंस जाने की वजह से चारपहिया वाहन भी पार नहीं हो पाता है. दूसरी तरफ बड़ाजामदा-पन्ड्राशाली सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने कई बार लंबी लड़ाई लड़ी है. सांसद व विधायक ने भी इस सड़क निर्माण के लिए सरकार पर काफी दबाव बनाया था. क्योंकि वर्षा में इस मार्ग पर आवागमन ठप हो जाता है. दोनों सड़क बनने से क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी लाभ होगा एवं कई समस्याओं का समाधान होगा. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-trailer-crushes-scooty-rider-on-toll-bridge-driver-in-custody/">आदित्यपुर: टोल ब्रिज पर ट्रेलर ने स्कूटी सवार को रौंदा, चालक हिरासत में [wpse_comments_template]
Leave a Comment