Ranchi : झारखंड के कई जिलों में चौकीदार की सीधी भर्ती चल रही है. रांची जिले में भी 311 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. रविवार 25 अगस्त आवेदन की अंतिम तिथि है. ऐसे में रांची समहारणालय में आवेदन भरने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ लगी है. इस भर्ती के लिए 18 से 35 वर्ष के ग्रेजुएट से लेकर पीजी तक के अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं. हजारों की संख्या में आवेदन जमा हो चुके है. फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से जमा किये गये हैं. अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक और लिखित परीक्षा के अनुसार किया जायेगा.
दो वर्ष के प्रोबेशन पीरियड पर की जायेगी बहाली
बता दें कि चौकीदार भर्ती के लिए शिक्षण योग्यता 10वीं पास है. इसके लिए 5200 से 20200 (ग्रेड पे -1800) सैलरी निर्धारित की गयी है. चौकीदार के पद पर बहाली दो वर्ष के प्रोबेशन पीरियड पर की जायेगी. अगर किसी चौकीदार की सेवा प्रोबेशन पीरियड के दौरान संतोषजनक पायी जायेगी तो प्रोबेशन पीरियड एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
[wpse_comments_template]