Ranchi: रांची जिले में चौकीदार के रिक्त पदों पर बहाली को लेकर चौकीदार नियुक्ति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में अंचलवार रिक्त बीट के अनुसार कुल 295 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया.
अप्रैल में संभावित लिखित परीक्षा
भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से ली जाएगी, जो संभावित रूप से अप्रैल 2025 में आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्रों का चयन किया जा चुका है, जिससे परीक्षा सुचारु रूप से संपन्न कराई जा सके.
आधिकारिक वेबसाइट पर सूची प्रकाशित
इससे पहले, सभी प्राप्त आवेदनों की सूची (स्वीकृत एवं आपत्तियों सहित) रांची जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट www.ranchi.nic.in पर प्रकाशित की जा चुकी है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर जाकर अपना नाम एवं अन्य विवरण जांच लें.
चौकीदार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया
रांची जिले में चौकीदार भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. परीक्षा और चयन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां जिला प्रशासन की वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट की जाएंगी.
उम्मीदवारों से अपील
रांची जिला प्रशासन ने सभी आवेदकों से अनुरोध किया है कि वे परीक्षा से जुड़ी किसी भी नई जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करें और किसी भी अफवाह से बचें.
इसे भी पढ़ें – राज्यसभा : बोले अमित शाह, पुलवामा का बदला एयर स्ट्राइक कर लिया, आज आतंकी मारे जाते हैं, वहीं दफना दिये जाते हैं