Ranchi: रांची में चौकीदार की बहाली प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की शारीरिक जांच और दौड़ का आयोजन 24 से 26 मई तक बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, खेलगांव में किया जाएगा. इसके तहत पुरुषों को 5 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ने पर 20 अंक और 6 मिनट में दौड़ पूरी करने पर 10 अंक मिलेंगे. जबकि महिलाओं के लिए यह समय सीमा 8 और 10 मिनट है. इस आयोजन को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. भीड़ और अव्यवस्था को रोकने के उद्देश्य से स्टेडियम के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गई है, जो 23 मई शाम 7 बजे से 26 मई शाम 7 बजे तक प्रभावी रहेगी. जानें क्या-क्या चीजें रहेंगी बैन : स्टेडियम के पास कुछ दिन तक खास नियम लागू रहेंगे. इस दौरान पांच या उससे ज़्यादा लोग एक साथ जमा नहीं हो सकते (सरकारी काम वाले लोग छोड़कर). लाउडस्पीकर या कोई भी तेज़ आवाज़ वाला यंत्र इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. साथ ही किसी भी तरह का हथियार या डंडा वगैरह लेकर चलने की भी सख्त मनाही रहेगी. कोई सभा या मीटिंग करना भी इस दौरान मना है. इसे भी पढ़े -लातेहारः">https://lagatar.in/latehar-city-administrator-held-a-meeting-gave-a-target-of-recovery-of-rs-50-lakh-to-the-agency/">लातेहारः
नगर प्रशासक ने की बैठक, एजेंसी को 50 लाख वसूली का दिया लक्ष्य
चौकीदार बहाली की दौड़ 24-26 मई तक, स्टेडियम के आसपास रहेगी निषेधाज्ञा लागू

Leave a Comment