Search

चक्रधरपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया ख्रीस्त राजा पर्व सह पल्ली दिवस

Chakradharpur : सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल पोटका, चक्रधरपुर में रविवार को ख्रीस्त राजा पर्व सह पल्ली दिवस हर्षाोल्लास के साथ मनाया गया. साथ ही सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य फादर जॉनी पी देवासिया को पुरोहित जीवन के 25 वर्ष पूरे करने पर शुभकामना और बधाई दी गई. सर्वप्रथम पवित्र साक्रामेंट की आराधना हुई. विद्यालय प्रांगण में ही छोटे जुलूस में नृत्य करते, गीत गाते, प्रार्थना करते हुए प्रभु की वेदी तक आए. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/CKP-KHRIST-11-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> इसे">https://lagatar.in/seraikela-police-is-conducting-medical-examination-of-prashant-and-sheela-in-sadar-hospital-may-apply-in-court-today-to-increase-remand/">इसे

भी पढ़ें : सरायकेला : पुलिस प्रशांत व शीला की मेडिकल जांच करवा रही सदर अस्पताल में, रिमांड बढ़ाने के लिए आज कोर्ट में दे सकती है अर्जी
मुख्य अनुष्ठाता के रूप में फादर जॉनी पी देवासिया ने ख्रीस्तयाग अर्पण किया. मिस्सा के उपरांत स्वागत समारोह व प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया. गौरतलब है कि कैथोलिक कलीसिया में ख्रीस्त राजा पर्व के साथ एक पूजन पद्धति वर्ष की समाप्ति होती है. ख्रीस्त राजा पर्व दिवस में ख्रीस्त राजा पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर चोन्हास खलको, फादर आइजक, सिस्टर माइकेल, सिस्टर अनिमा, पारिश काउंसिल के सदस्य, महिला संघ, ख्रीस्तीय विश्वासी व बच्चे भी शामिल हुए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp