Search

ख्रीस्त राजा पर्व पर जुटे ईसाई धर्मावलंबी

धनबाद : संत अंथोनी चर्च परिसर में 21 नवंबर को हजारों की संख्या में ईसाई धर्मावलंबी उपस्थित हुए. कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए फादर ज्ञान प्रकाश टोपनो द्वारा पवित्र आशीष की गई. जुलूस के रूप में आए सभी लोगों ने ख्रीस्त राजा की जयकार लगाई और प्रार्थना करते हुए चर्च परिसर की परिक्रमा की, जहां समारोही प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. फादर ज्ञान प्रकाश टोपनो ने अपने उपदेश में कहा कि इस संसार में कोई भी शाश्वत नहीं है. हमारे जीवन में भुखमरी अथवा कोरोना वायरस ही क्यों न आए यह सभी एक नियत समय के बाद स्वयं ही समाप्त हो जाएंगे. यहां तक कि यदि हमारे जीवन में अच्छा काल भी चल रहा हो तो हमें यह ध्यान रखना है कि वह भी हमेशा हमारे साथ नहीं रहने वाला. इसलिए जरूरत है कि हम अपने आपको परिस्थिति के लिए तैयार रखें हर. हम जानते हैं कि यहां इस संसार में कुछ भी स्थिर नहीं है. हमारा यह जीवन क्षणभंगुर है, फिर भी हम हर वक्त परिश्रम करते रहते हैं. खाते हैं फिर भूख लगती है, फिर खाते हैं और यह क्रम निरंतर चलता ही रहता है और इस सत्य को नकारते रहते हैं कि हमारा यह शरीर क्षणभंगुर है. जब हम प्रभु की प्रार्थना करते हैं तो कहते हैं कि `हे प्रभु तेरा राज आए जैसी तेरी इच्छा स्वर्ग में है वैसे ही पृथ्वी पर भी पूरी हो` जब हम ऐसा कहते हैं तो हम अपना ह्रदय प्रभु के लिए खोल देते हैं. अपनी इच्छा से अपने प्रभु को अपने जीवन की बागडोर सौंप देते हैं. आज के दिन हम प्रभु यीशु को अपना राजा घोषित करते हैं. यह घोषणा सिर्फ हम दिखावे के लिए नहीं बल्कि वास्तव में प्रभु यीशु को अपना राजा मानते हुए उनकी इच्छा के अनुसार अपने जीवन को चलाने के लिए अपने आप को उनके हाथों में समर्पित कर दें. यह भी पढ़ें : सदर">https://lagatar.in/plastic-surgery-camp-on-24th-november-at-sadar-hospital/">सदर

अस्पताल में 24 नवंबर को प्लास्टिक सर्जरी शिविर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp