Ranchi : जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम स्थित कंट्री क्रिकेट क्लब के हैंगिंग गार्डन में क्लब के सदस्यों के लिए क्रिसमस कार्निवल 2024 का आयोजन किया गया. जिसमें छोटे-छोटे बच्चों के लिए कई सारे गेम्स थे. बच्चों ने देर रात तक आनंद उठाया. दो सांता क्लॉज ने बच्चों और आये हुए मेहमानों को उपहार प्रदान किये.
आदिशक्ति बैंड ने मेहमानों को देर रात तक झुमाया
शाम ढलने के बाद आदिशक्ति बैंड ने मेहमानों को देर रात तक थिरकाया. क्लब द्वारा सदस्यों एवं मेहमानों के लिए लजीज स्नेक्स और ठंड से बचने के लिए अलाव का भी इंतजाम किया गया था जिसका सदस्यों ने भरपूर आनंद उठाया. कार्यक्रम के अंत में 31 दिसंबर की रात को क्लब में होने वाले रंगारंग कार्यक्रम गूगली 2024 के टिकट का भी अनावरण किया गया.