Dhanbad : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को आगाह कर दिया है. वहीं, अब इसका असर भी देखने को मिलने लगा है, क्योंकि ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए 10 राज्यों में पाबंदियों का एलान कर दिया गया है. इसके पीछे का इरादा क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले बढ़ती भीड़ को रोकना है. चर्च के पादरी थॉमस पाजरा ने कहा कि सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करेंगे और शांति पूर्वक पर्व को मनाएंगे. उन्होंने कहा कि ईसाई समुदाय के लोग प्रभु यीशु के जन्म के मौके पर एक दूसरे को बधाइयां और तोहफे देते हैं. संत एंथोनी चर्च में शनिवार सुबह प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. युवा वर्ग में काफी उत्साह देखा गया. गिरजा घर को रंग बिरंगे झालरों से सजाया गया है. चर्च की साज-सज्जा में छोटी-छोटी कलाकृतियां तथा प्रभु यीशु के जन्म के सा खेल खिलौने को दर्शाया गया है. क्रिसमस से 12 दिन के उत्सव क्रिसमसटाइड की भी शुरुआत होती है क्रिसमस की छुट्टियों मे एक दूसरे को उपहार देना चर्च मे समारोह और विभिन्न सजावट शामिल है. धनबाद में सांता क्लॉज ने इस बार लोगों को गिफ्ट की जगह जीवन का संदेश बांटा, जिसमें धनबाद के अलग - अलग चौक चौराहों पर जाकर लोगों को मास्क बांटता दिखा. युवाओं ने कहा ` हर साल सांता क्लॉज बच्चों को चॉकलेट और गिफ्ट्स वितरित करता था, लेकिन इस साल हम लोगों ने कोरोना वायरस के खिलाफ एक बार पुनः लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया है. लोग न तो सेनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं और न ही घर से निकलते वक्त मास्क लगा रहे हैं.
पहला कदम में दिव्यांग बच्चों ने मनाया क्रिसमस
[caption id="attachment_209103" align="alignnone" width="472"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/divyang...-300x225.jpeg"
alt="" width="472" height="354" />
सांता क्लॉज के वेश में हंसते-गाते दिव्यांग बच्चे[/caption] शनिवार को नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के विशेष स्कूल पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने होटल सोनोटेल में क्रिसमस उत्सव धूमधाम से मनाया. सांता के लिबास में इन बच्चों ने खूब रंग जमाया. एसएसपी संजीव कुमार के सहयोग से बच्चों के लिए बस सेवा उपलब्ध कराई गई. वहां बच्चों के लिए होटल के जीएम अर्थो घोष, इएएम गोराचंद हाल्दा, एफ़ एन बी मैनेजर सुबीर ब्रह्मा द्वारा शानदार व्यवस्था की गई थी. बच्चों के साथ मिलकर सभी ने क्रिसमस का केक काटकर खुशियां बांटी. गेम्स, डांस और गीत संगीत से बच्चों ने खूबसूरत प्रस्तुति दी. सोनोटेल होटल के जीएम ने कहा कि शनिवार का दिन हम सबके लिए खा़स बन गया. संचालिका अनीता अग्रवाल ने एसएसपी संजीव कुमार एवं होटल के सभी सम्माननीय सदस्यों का इस अप्रतिम व्यवस्था के लिए धन्यवाद किया. सभी बच्चों को बिग बाज़ार भी भ्रमण कराया गया. मौके पर समस्त शिक्षक मौजूद थे. यह भी पढ़ें : निरसा के कलियासोल में सांसद-विधायक ने बांटे कंबल [wpse_comments_template]
Leave a Comment