Search

जमशेदपुर में क्रिसमस की धूम, सजकर तैयार हुए चर्च और बाजार

  Jamshedpur : दो सालों से कोरोना के साये में रहे क्रिसमस की इस बार पूरे शहर में धूम है. चर्च से लेकर बाजार सभी सजधज कर तैयार हैं. ईसाई समुदाय में इस बार क्रिसमस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कोरोना के कारण सभी चर्च दो वर्षों  से प्रतिबंधों के कारण खुल कर भीड़ का स्वागत नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में प्रतिबंधों से कुछ हद तक मुक्त होते हुए इस बार शहर के कई चर्च  में 24 तारीख की रात मिस्सा बलिदान किया जाएगा साथ ही प्रभु के संदेश सुनाए जाएंगे. क्रिसमस की सुबह सभी चर्च में पूरा ईसाई समुदाय सामूहिक प्रार्थना करेगा. जिसकी तैयारियां सभी चर्च में कर ली गई है. इसे भी पढ़ें:  रांची">https://lagatar.in/ranchi-churches-of-the-city-are-ready-for-christmas-enthusiasm-among-people-there-will-be-gathering/">रांची

: क्रिसमस के लिये सजधज कर तैयार हैं शहर के गिरजाघर, लोगों में उत्साह, होगी गैदरिंग
गोलमुरी स्थित संत जोसफ़ चर्च के वर्तमान फादर एडविन कोइलो बताते हैं कि इस बार कुछ हद तक कोरोना के साए से बचते क्रिसमस का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि राज्य सरकार द्वारा किसी तरह की गाइडलाइंस जारी नहीं की गई है लेकिन सभी आगामी खतरे को भांपते हुए सावधानी पूर्वक क्रिसमस के आयोजन में जुटा हुआ है. अर्द्ध रात्रि में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को शाम 7 बजे शिफ्ट कर दिया गया. संत जोसफ चर्च में इकट्ठा होने वाली भीड़ को कम करने के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन बिरसानगर, सीतारामडेरा, मर्सी के चर्च में भी किया गया है. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए क्षमता से आधी भीड़ को ही चर्च में प्रवेश दिया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp