Saraikela/Kharsawan : खरसावां के बुढ़ीतोपा स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल परिसर में शुक्रवार को क्रिसमस गेदरिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. इस दौरान बच्चों ने प्रभु यीशु की चरनी लाकर उनके जन्म पर आधारित नाटक पेश किया. साथ ही मोबाइल के दुष्परिणाम पर आधारित लघु नाटक का भी प्रदर्शन किया गया. इस दौरान स्कूल के प्राचार्य सत्यनारायण प्रधान ने प्रभु यीशु के बताए संदेश को पढ़ कर सुनाया. उन्होंने कहा कि ईसा मसीह मानवता के प्रतीक है. उन्होंने कहा कि समाज में प्रेम व आपसी सौहार्द वर्तमान समय में बहुत ही आवश्यक है. इसे भी पढ़ें : मैथन">https://lagatar.in/dissolved-in-color-at-maithon-dam-two-patients-of-corona-found/">मैथन
डैम पर रंग में भंग, मिले कोरोना के दो मरीज उन्होंने मानव सेवा के साथ-साथ जीव मात्र की सेवा को भी परम धर्म बताया. इस पर स्कूल परिसर में बनाए गए चरनी को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम में सारिका कुमारी, शिल्पा महतो, निलम बाउरी, पुनम बोदरा, प्रिय रंजन पति, गौतम चंद्र दे, बैचेंद्र प्रधान, कृष्ण चंद्र महतो, परमेश्वर महतो, विकास कुमार, ममता नायक, ग्रेस बारला, मिलन बाउरी, करिश्मा कुमारी आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
खरसावां के अशोका इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस गेदरिंग का आयोजन

Leave a Comment