Ranchi : रांची में तीन चर्चो जीईएल चर्च, संत पॉल्स चर्च औऱ संत मरिया गिरजाघर चर्च में एक साथ क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. यहां परमेश्वर का संदेश दिया गया. पल्ली पुरोहितों ने परमेश्वर आराधना से कार्यक्रम की शुरूआत की. युवा महिला पुरूषों ने यीशु मसीह के लोक गीत गाये. हिंदी औऱ नागपुरी गीतों मे परमेश्वर के गीत प्रस्तुत किये. सामूहिक नृत्य से यीशु मसीह के आने का संदेश दिया गया.
बहूबाजार स्थित संत पौल्स कैथेड्रल चर्च में क्रिसमस गैदरिंग
बहूबाजार स्थित संत पौल्स कैथेड्रल चर्च में रविवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. इसमें विभिन्न मंडलियों के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत पुरोहित डेविड ने की. कैरोल गीत युवा महिला पुरुष ने किया. बाईबल पाठ, सुसमाचार पाठ कार्यक्रम हुआ. इसके बाद, दान, धन्यवादी प्रार्थना,सांस्कृतिक कार्यक्रम ,कैलेंडर विमोचन, प्रभु की प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर सीएनआई चर्च के सहायक पुरोहित विकास कुजूर ने संदेश दिया. कहा कि हम प्रभु ख्रीस्त के एकलौते पुत्र के जन्म दिन के आने की पूर्व तैयारी करते हैं. सभी विश्वासी जन्म दिन मनाने की तैयारी परमेश्वर कलिसिया के वचन के माध्यम से करते हैं. क्रिसमस गैदरिंग में यीशु ख्रीस्त को याद किया गया. यीशु ख्रीस्त के जन्म दिन को पर्व के रुप में मनाया जाता है. यह पर्व आनंद औऱ खुशी लेकर आता है. दूसरों की सेविकाई के लिए अपने आप को समर्पित करने का पर्व है यह. इस अवसर पर डेविड, विकास कुजूर, सलायन पूर्ती, जोहान हेमरोम, यू सांगा, जोसेफ बारला समेत अन्य उपस्थित थे.
काउंसिल ऑफ रांची कांग्रेगेशन जीईएल चर्च
काउंसिल ऑफ रांची कांग्रेगेशन जीईएल चर्च के तत्वावधान में गोस्सनर बॉय मिडिल स्कूल ग्राउंड में रविवार को क्रिसमस गैदरिंग और कैरोल कंपीटिशन का आयोजन किया गया. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. विनती प्रार्थना रेव्ह सुनिता तिर्की ने की. राइट रेव्ह बिशप सीमांत तिर्की ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. मंच संचालन रांची यूथ फैलोशिप के सदस्य अंकित जॉन टोप्पो, लता बिलुंग, सिल एक्का, निशि कच्छप और सोनिया केरकेट्टा ने किया, इस दौरान जीईएल चर्च की मंडलियो ने हिंदी औऱ सादरी कैरोल गीत प्रस्तुत किये. इस अवसर पर फादर ओमेन ने संदेश दिया कि ज्योतिषी की तरह बुद्धिमान होने के बावजूद उन्होने यीशु मसीह को बैतलहम के बदले जेरूसलम में ढूढ़ा. हम ईश्वर को बेशकीमती उपहार देते हैं. इसका मतलब होता है कि हमारे मन में उनके लिए बहुत आदर है.
यीशु मसीह सभी मानव जाति के संसार में आया है.
यीशु मसीह सभी मानव जाति के संसार में आया है. शांति और प्रेम का संदेश लाया है. शांति का राजकुमार शांति लेकर आया है. कहा कि खुशियां पाकर अपने तक सीमित नहीं रखना है. इस खुशी को सभी लोगों तक को बांटना है. इस अवसर पर हिंदी और सादरी कैरोल कंपीटिशन का आयोजन किया गया. विजेताओं को पुरस्क़ृत किया गया. मौके पर बिशप सीमांत तिर्की ,रेवह अनूप जोली भेंगरा, ममता बिलुंग, निशांत गुड़िया,रेवह आलोक मिंज,श्री अटल खेस और सुलेमान कंडुलना उपस्थित थे.
संत महागिरजाघर चर्च में क्रिसमस फेथकी थीम पर क्रिसमस गैदरिग का आयोजन किया गया. पल्ली पुरोहित ने चरनी आशिष से कार्यक्रम की शुरूआत की. सभी लोगों का स्वागत अंकिता ने किया. .क्रिसमस गैदरिंग में 16 मंडलियों के युवा शामिल हुए. क्रिसमस कैरोल गीत प्रस्तुत किये गये. सामूहिक रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. मंच संचालन अर्पण कच्छप और प्रेरणा किस्पोट्टा ने किया. मौके पर फादर प्रफुल टोप्पो ,फादर निरज कंडुलना,फादर जार्ज,अभिषेक सागर लकड़ा समेत अन्य उपस्थित थे.