Search

एक्वा वर्ल्ड में क्रिसमस पार्टीः बच्चों और युवाओं ने जमकर की मस्ती, देखें तस्वीरें

Ranchi: एक्वा वर्ल्ड (रांची मछली घर) में क्रिसमस पर रंगारंग पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों और युवाओं ने सांता क्लॉस के साथ खूब मस्ती की. मुख्य कार्यक्रमों में डांस विथ सांता, सांता ऑन द डांस फ्लोर, सेल्फी विद सांता, डांस कॉम्पिटिशन, कैरोल कॉम्पिटिशन प्रमुख रूप से शामिल थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/3-30.jpg"

alt="" width="720" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/4-23.jpg"

alt="" width="696" height="1545" />

सांता ने बच्चों को दिये गिफ्ट

क्रिसमस पार्टी के दौरान बच्चों का उत्साह चरम पर था. सांता क्लॉज ने बच्चों के बीच उपहार बांटे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सोनी गिफ्ट शॉप के गौरव, रवि आदि का सहयोग रहा. इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर">https://lagatar.in/farmers-formed-party-in-punjab-will-contest-on-all-117-seats/">आदित्यपुर

: नगर निगम के 35 वार्डों में तीन चरण में 5000 कंबल बांटेंगे पुरेन्द्र
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp