Search

चक्रधरपुर में हर्षोल्लास से मना यीशु के आगमन का त्योहार क्रिसमस

Chakradharpur : ईश्वर के प्रिय पुत्र प्रभु यीशु मसीह के आगमन का पर्व क्रिसमस पर शनिवार को अनुयायियों में उल्लास छाया रहा. चक्रधरपुर समेत अनुमंडल के गिरिजाघरों में तय समय पर क्रिसमस का संदेश पढ़ा गया. चक्रधरपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कुल पांच गिरिजाघरों के अंतर्गत क्रिसमस को लेकर यीशु के अनुयायियों की भीड़ उमड़ी. चक्रधरपुर नगरीय क्षेत्र में एनएच 75 के किनारे स्थित तीन गिरिजाघर पोटका के रोमन कैथोलिक चर्च, लाल गिरिजाघर के नाम से विख्यात सीएनआई चर्च और सोनुवा बस स्टैंड स्थित जीईएल गोसनर इंवेजेलिकन लूथेरन कलीसिया, ग्रामीण क्षेत्र के बिलिवर्स इस्टर्न चर्च आसनतलिया और बुढ़ीगोड़ा स्थित सेंट माइकल चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. [caption id="attachment_208867" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/CKP-CHARCH-SANDESH-11-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> प्रभु यीशु[/caption]

गीत-संगीत के साथ ईश्वर की प्रार्थना की व भजन गाए

[caption id="attachment_208869" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/CKP-CHARCH-SANDESH-22-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> प्रभु यीशु की प्रार्थना करती महिलाएं.[/caption] चक्रधरपुर के पोटका स्थित सीएनआई चर्च यानि लाल गिरिजाघर में पुरोहित रेव्हरन सिमोन नाग के नेतृत्व में सुबह 8 बजे प्रार्थना सभा हुई. रोमन कैथोलिक चर्च में सुबह 7.30 बजे हिन्दी, 8.30 बजे इंग्लिश और 10.30 बजे हो भाषा में अनुयायियों ने ईश्वर की आराधना की. रोमन कैथोलिक चर्च में फादर जॉनी पी देवासिया, फादर चोन्हाख खलखो, जीईएल चर्च में दोपहर 12 बजे फादर सीके मरांडी और बिलिवर्स इस्टर्न चर्च आसनतलिया में सुबह 7 बजे फादर तिमोथियस टोप्पो और फादर सलीम बारला के नेतृत्व में अराधना की गई.

शहर से लेकर गांवों तक लोगों में उत्साह

[caption id="attachment_208871" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/CKP-CHARCH-SANDESH-33-300x140.jpg"

alt="" width="300" height="140" /> चर्च में प्रभु यीशु का संदेश सुनते ईसाई समुदाय के लोग.[/caption] चक्रधरपुर के सेंट माइकल चर्च, बुढ़ीगोड़ा में भी अनुयायियों को क्रिसमस का संदेश दिया गया. शनिवार को बड़ा पर्व के अवसर पर शहर से लेकर गांवों तक लोगों में उत्साह दिखा. लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं और उपहार दिए. केक और मिठाइयां बांटने का सिलसिला भी दिन भर चलता रहा. वहीं गांव-देहात में पारंपारिक गीत और संगीत पर लोगों ने सामूहिक नृत्य कर त्योहार का भरपूर लुत्फ उठाया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp