alt="" width="300" height="169" /> प्रभु यीशु[/caption]
गीत-संगीत के साथ ईश्वर की प्रार्थना की व भजन गाए
[caption id="attachment_208869" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="169" /> प्रभु यीशु की प्रार्थना करती महिलाएं.[/caption] चक्रधरपुर के पोटका स्थित सीएनआई चर्च यानि लाल गिरिजाघर में पुरोहित रेव्हरन सिमोन नाग के नेतृत्व में सुबह 8 बजे प्रार्थना सभा हुई. रोमन कैथोलिक चर्च में सुबह 7.30 बजे हिन्दी, 8.30 बजे इंग्लिश और 10.30 बजे हो भाषा में अनुयायियों ने ईश्वर की आराधना की. रोमन कैथोलिक चर्च में फादर जॉनी पी देवासिया, फादर चोन्हाख खलखो, जीईएल चर्च में दोपहर 12 बजे फादर सीके मरांडी और बिलिवर्स इस्टर्न चर्च आसनतलिया में सुबह 7 बजे फादर तिमोथियस टोप्पो और फादर सलीम बारला के नेतृत्व में अराधना की गई.
शहर से लेकर गांवों तक लोगों में उत्साह
[caption id="attachment_208871" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="140" /> चर्च में प्रभु यीशु का संदेश सुनते ईसाई समुदाय के लोग.[/caption] चक्रधरपुर के सेंट माइकल चर्च, बुढ़ीगोड़ा में भी अनुयायियों को क्रिसमस का संदेश दिया गया. शनिवार को बड़ा पर्व के अवसर पर शहर से लेकर गांवों तक लोगों में उत्साह दिखा. लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं और उपहार दिए. केक और मिठाइयां बांटने का सिलसिला भी दिन भर चलता रहा. वहीं गांव-देहात में पारंपारिक गीत और संगीत पर लोगों ने सामूहिक नृत्य कर त्योहार का भरपूर लुत्फ उठाया. [wpse_comments_template]

Leave a Comment