Search

चुम दरांग की हॉरर सीरीज 'खौफ' की रिलीज डेट आउट, लिखा- जो दिखता है,जरूरी नहीं वो सच ...

Lagatardesk : बिग बॉस 18 फेस चुम दरांग की  हॉरर थ्रिलर सीरीज खौफ रिलीज को तैयार है. जो 18 अप्रैल 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इस सीरीज में रजत कपूर भी अहम रोल में है.  
https://www.instagram.com/reel/DIS9kuhKGas/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DIS9kuhKGas/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by prime video IN (@primevideoin)

"> हाल ही में प्राइट वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर सीरीज की एक झलक शेयर की है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा -जो दिखता है, जरूरी नहीं वो सच हो` आगे लिखा है खौफ प्राइम पर, नई सीरीज, 18 अप्रैल को रिलीज होगी   खौफ सीरीज की कहानी मधु नाम की लड़की की है, जो एक नए हॉस्टल में रहने आती है और शहर के डरावने रहस्यों से जूझती है. इसमें अलौकिक शक्तियों और गहरी भावनाओं को दिखाया गया है.

 

स्टार कास्ट

खौफ` सीरीज में रजत कपूर, चुम दरांग और मोनिका पंवार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह सीरीज पंकज कुमार और सूर्या बालकृष्णन ने मिलकर बनाई है. इस सीरीज में कुल आठ एपिसोड होंगे. जानिए कब और कहां देख सकेंगे यह हॉरर थ्रिलर सीरीज.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp