https://www.instagram.com/reel/DIv-rn1Tq9i/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> बेहद खास रहा `द रॉयल्स` का लॉन्च इवेंट : ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर ने हाल ही में हुए एक प्रमोशनल इवेंट में स्टेज पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी. यह इवेंट उनकी आगामी वेब सीरीज़ `द रॉयल्स` के प्रमोशन के लिए आयोजित किया गया था. इस सीरीज़ में ईशान खट्टर एक पोलो खेलने वाले राजकुमार, अविराज सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं भूमि पेडनेकर एक महत्वाकांक्षी सीईओ, सोफिया के किरदार में नजर आएंगी.कहानी में दोनों मिलकर एक पुरानी, विरासत में मिली हवेली को एक शानदार बेड ऐंड ब्रेकफास्ट में बदलने की कोशिश करते हैं. इसी दौरान उनके बीच रोमांस, हास्य और ड्रामा से भरपूर घटनाएं घटती हैं. इवेंट के दौरान एक मजेदार एक्ट भी पेश किया गया, जिसमें चंकी पांडे और साक्षी तंवर ने हिस्सा लिया. एक्ट में चंकी, साक्षी के हाथ पर किस करते नजर आए, जिसे देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं. कब रिलीज होगी `द रॉयल्स` : प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना द्वारा निर्देशित `द रॉयल्स` 9 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसे प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस ने बनाया है.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

द रॉयल्स' ट्रेलर लॉन्च इवेंट में साक्षी का चंकी पांडे ने चूमा हाथ

Lagatardesk : मुंबई में `द रॉयल्स` के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अभिनेता चंकी पांडे ने शानदार अंदाज़ में एंट्री ली. ब्लैक ब्लेज़र पहने चंकी पांडे एक गाने पर थिरकते हुए मंच पर पहुंचे और अभिनेत्री साक्षी तंवर का हाथ चूम लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.