Search

दुमका में सज गये गिरजाघर, हो रही है मिस्सा पूजा, शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा क्रिसमस का त्योहार

Dumka : क्रिसमस को लेकर उपराजधानी दुमका कैरोल से गूंजायमान है. देर शाम से लगभग सभी गिरजाघरों में प्रार्थना शुरु हो गयी. क्रिसमस को लेकर संत पॉल महागिरजाघर के अलावा खूंटाबांध स्थित सीएनआई के संत एंड्रयूज चर्च, बंदरजोरी स्थित एसएमएनसी-एनईएलसी चर्च के अलावा डंगालपाड़ा और कुसुमडीह स्थित चर्च की विशेष सजावट की गयी है. आकर्षक चरनी बनाये गये हैं. प्रभु यीशु के बालरुप को माता मरियम के संग दिखाया गया है. शनिवार को सभी चर्च में विशेष प्रार्थना सभाएं अलग-अलग पालियों में आयोजित की जायेंगी. इसे भी पढ़ें-पाक">https://lagatar.in/air-force-mig-21-plane-crashes-near-pak-border-pilot-killed/">पाक

सीमा के पास वायुसेना का मिग 21 विमान क्रैश, पायलट की मौत

मध्य रात्रि में शुरु होगी मिस्सा पूजा

मिली जानकारी के मुताबिक मध्य रात्रि में मिस्सा पूजा शुरु हो जायेगी. इधर लोगों ने अपने अपने घरों को भी आकर्षक रौशनी से सजाया है. कई घरों में प्रतीकात्मक रुप में क्रिसमस ट्री लगाये गये हैं. 25 दिसंबर को प्रभु यीशु के जन्म के साथ 12 दिनों के क्रिसमस ट्राइड की भी शुरुआत हो जायेगी.क्रिसमस के पर्व को ईसाई धर्मावलंबी बड़ा दिन के रुप में मनाते हैं. नये-नये कपड़े पहनते हैं. तरह-तरह के मिठाइयां केक आदि खाते-खिलाते हैं. ऐसे में शुक्रवार को बाजार में खूब चहल पहल देखने को मिली. दुधानी से लेकर टीन बाजार और वीर कुंवर सिंह चौक से लेकर मेन रोड व थाना रोड के तमाम दुकानों-मॉल में भीड़ रही. दुकानों में ऑयल फ्रुट केक, बटर फ्रुट केक, स्पंज केक, प्लम चॉकलेट एवं चॉकलेट केक आदि जमकर बिके. इसे भी पढ़ें-ओमिक्रोन">https://lagatar.in/omicron-threat-night-curfew-imposed-in-maharashtra-up-gujarat-haryana/">ओमिक्रोन

के रिकार्ड केस : महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात व हरियाणा में भी नाइट कर्फ्यू

25 दिसंबर की सुबह 9 बजे प्रार्थना का आयोजन

खूंटाबांध स्थित संत अंद्रियास चर्च के डेकन मनीष मंडल ने बताया कि 25 दिसंबर की सुबह 9 बजे प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा. उस दिन प्रार्थना के माध्यम से लोगों के जीवन में खुशी व शांति बनाए रखने के लिए प्रार्थना की जायेगी. साथ ही छोटे-छोटे बच्चों व युवाओं की टोली द्वारा कैरोल प्रस्तुत की जायेगी. सभी लोग उस संगीत में झूमकर खुशियां मनायेंगे. उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु के जन्म लेने का मुख्य उद्देश्य असहाय निर्धन लोगों की मदद करने के अलावा लोगों के बीच प्रेम और खुशियां बांटने का संदेश है. डेकन श्री मंडल ने कहा कि यीशु पर विश्वास करने और अपने सभी पापों के लिए क्षमा के लिए प्रार्थना कर शांति के मार्ग पर चलने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/christmas-celebrations-in-jamshedpur-churches-and-markets-decorated-2/">जमशेदपुर

में क्रिसमस की धूम, सजकर तैयार हुए चर्च और बाजार बन्दरजोड़ी स्थित एलएनसी चर्च के पादरी रेव फिरोज हेंब्रम ने बताया कि 25 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे प्रार्थना की जाएगी. उन्होंने बताया कि यीशु परमेश्वर के पुत्र हैं. उन्होंने एक निष्पाप जीवन जिया है. सत्य, प्रेम और करुणा से ओतप्रोत! जो कोई इसका पालन करेगा, उसका कल्याण होगा. प्रभु यीशु का पहला संदेश बताता है-चाहे आपका जितना भी बड़ा दुश्मन क्यों ना हो उनको क्षमा करना चाहिए. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp