Search

1.39 करोड़ ठगी मामले में CID ने तेलंगाना व मिजोरम से 3 साइबर अपराधी को पकड़ा

Ranchi: 1.39 करोड़ ठगी मामले में सीआईडी ने तेलंगाना और मिजोरम से तीन साइबर अपराधी को पकड़ा है. झारखंड सीआईडी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राईम थाना कांड संख्या 50/25 बीते 14 मई को दर्ज हुआ था.
इस कांड में साइबर अपराधी के द्वारा व्हाट्सअप कॉल के जरिए केन्द्रीय प्रवर्तन एजेंसियों अधिकारी बताकर मनी लॉन्ड्रिंग जैसे अपराध में झूठा फंसाने की धमकी दी और तत्काल पीड़िता को 1.39 करोड़ रुपया का ठगी कर लिया गया. 


अनुसंधान के क्रम में प्राप्त तकनीकी एवं दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर छापामारी कर कांड में संलिप्त तीन साइबर अपराधकर्मी को तेलंगाना और मिजोरम से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कांड से संबंधित सामानों को बरामद किया गया है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp