Search

CID ने 15.96 लाख की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, 31 डेबिट,  क्रेडिट कार्ड और तीन मोबाइल किया बरामद

Ranchi : सीआईडी ने 15.96 लाख रुपये ठगी करने वाला साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधी अख्तर अंसारी बिजली बिल जमा करने और सिम डीएक्टिवेट करने के नाम पर ठगी करता था. अख्तर अंसारी बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाला है. सीआईडी ने उसके पास से अलग-अलग बैंक के 31 डेबिट और क्रेडिट कार्ड, तीन मोबाइल और एक पासपोर्ट बरामद किया है. पढ़ें - धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-9-lakh-73-thousand-blown-away-by-hacking-mobile-of-bccl-worker/">धनबाद:

बीसीसीएल कर्मी का मोबाइल हैक कर उड़ा लिये 9 लाख 73 हज़ार
इसे भी पढ़ें - रिनपास">https://lagatar.in/rinpass-female-death-case-writing-to-governor-and-cm-demanding-removal-of-director-in-charge-jayati-simlai/">रिनपास

महिला मौत मामला : राज्यपाल और सीएम को पत्र लिखकर प्रभारी निदेशक जयति सिमलाई को पद से हटाने की मांग

रांची के दो लोगों से किया था ठगी

राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित बॉस्को नगर के रहने वाले मतियस डुंगडुंग को साइबर अपराधियों ने बिजली बिल का भुगतान नहीं करने का झांसा देकर अल्पेमिक्स एप इंस्टाल करवा. जिसके बाद उसके अकांउट से 12.09 लाख रूपया की अवैध निकासी कर ली. अवैध निकासी होने के बाद मतियस डुंगडुंग ने साइबर क्राइम थाना में मामला दर्ज कराया. वहीं अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित अरगोड़ा चौक के पास रहने वाले ओमप्रकाश अम्बष्ट से सेवर अपराधियों ने बीएसएनल सिम डीएक्टिवेट कराने के नाम पर ओटीपी मांग कर 3.87 लाख रुपया उनके खाते से निकासी कर लिया था. दोनों ही घटना में शामिल अख्तर अंसारी को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें - मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-police-received-threat-from-pakistans-whatsapp-number-then-26-11-like-terrorists-will-attack/">मुंबई

पुलिस को पाकिस्तान के वॉट्सऐप नंबर से मिली धमकी, फिर 26/11 जैसा आतंकी हमला करेंगे…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp