Search

कुरियर डिलीवरी के नाम पर 2.10 लाख की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को CID ने किया गिरफ्तार

Ranchi: कुरियर डिलीवरी के नाम पर 2.10 लाख की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी संजीत यादव जामताड़ा जिला का रहने वाला है, उसके पास से एक पासबुक दो मोबाइल और तीन सिम बरामद हुआ है. गौरतलब है कि रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित बूटी मोड़ के रहने वाली सुषमा सिंह से साइबर अपराधियों ने यह ठगी की थी.जिसके बाद साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसे भी पढ़ें -झारखण्ड">https://lagatar.in/jharkhands-11-judges-promoted-16-transferred/">झारखण्ड

के 11 जजों का हुआ प्रमोशन, 16 का तबादला

जानिए कैसे करते हैं ठगी

साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन पर कोरियर सर्विस कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर को एडिट कर अपना नंबर डाल देते हैं. आम जनता जो कुरियर से संबंधित सहायता के लिए उस नंबर पर कॉल करते हैं, तो उनके बैंक का लिंक मैसेज करते हैं, और उस लिंक को बैंक के नंबर पर पीड़ित के बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज फॉरवर्ड करवा कर, मोबाइल में फिर से बैंक से संबंधित यूपीआई एप्लीकेशन इंस्टॉल कर पैसा का ट्रांसफर करते हैं.

ऐसे बचें साइबर ठगी से

किसी अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आने पर कोई भी नहीं जानकारी साझा ना करें. इंटरनेट सर्च इंजन गूगल एड्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिए गए कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर पर भरोसा ना करें, कस्टमर केयर नंबर के लिए हमेशा ऑफिसियल वेबसाइट पर संपर्क करें. किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए अनजान लिंक या यूआरएल पर क्लिक नहीं करें, ना ही किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड करें. बैंक के यूपीआई एप्लीकेशन से संबंधित रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक के ऑफिशियल नंबर से ही मैसेज आता है. इसे भी पढ़ें –भविष्य">https://lagatar.in/in-future-there-will-be-a-rift-between-congress-and-jmm-over-muslim-tribal-votes/">भविष्य

में कांग्रेस और जेएमएम के बीच अनबन मुस्लिम – आदिवासी वोटों को लेकर होगी!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp