: वन विभाग कार्यालय के बगल में घर के आंगन में एक व्यक्ति ने फांसी लगा की आत्महत्या
झांसा देकर ठगी करने का करता था काम
गिरफ्तार साइबर अपराधी एसबीआई कस्टमर केयर के नाम पर योनो एसबीआई एप्लीकेशन सिक्योर करने के लिए बैंक खाता में लेन देन का झांसा देकर ठगी करता था. गिरफ्तार आरोपी पहले डकैती के आरोप में 2018 में जेल जा चुका है. जमानत पर निकलने के बाद साइबर अपराध का खेल शुरू किया. गिरफ्तार आरोपी के साथ कई अन्य लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही गिरोह में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसे भी पढ़ें - यूपी">https://lagatar.in/up-elections-attempted-murderous-attack-on-minister-siddharth-nath-singh-who-was-going-to-file-nomination-the-accused-was-caught/">यूपीचुनाव : परचा दाखिल करने जा रहे मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर जानलेवा हमले की कोशिश, आरोपी धर दबोचा गया
क्या है मामला
यह मामला 2021 के अप्रैल महीने का है. साइबर अपराधी रामकिशन मंडल ने आर्मी अधिकारी सुधीर कुमार के खाते से 3.36 लाख रुपया निकाल लिया था. मामले को लेकर सुधीर कुमार ने साइबर साइबर क्राइम थाना में छह अप्रैल 2021 को लिखित शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपी को गिरफ्तार किया. इसे भी पढ़ें - हेमंत">https://lagatar.in/conspiracy-case-against-hemant-sarkar-there-will-be-no-coercive-action-against-ravi-kejriwal-for-4-weeks/">हेमंतसरकार के खिलाफ साज़िश मामला : रवि केजरीवाल के खिलाफ 4 सप्ताह नहीं होगी पीड़क कार्रवाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment