Ranchi: JSSC-CGL पेपर लीक 2024 मामला में झारखंड सीआईडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई है. डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश कर सीआईडी की टीम ने इस मामले शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें पांच आईआरबी के जवान है, जिनमें कुंदन कुमार, रोबिन कुमार, अखिलेश कुमार, गौरव कुमार, अभिलाष कुमार हैं. इसके अलावा एक असम रायफल का जवान राम निवास राय और एक होमगार्ड जवान निवास कुमार राय के अलावा एक अन्य व्यक्ति कविराज शामिल है. गौरतलब है कि 21 सितम्बर और 22 सितम्बर को राज्य के सभी जिलो में रीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गयी थी. सीजीएल पेपर में कथित धोखाधड़ी और सीजीएल परीक्षा के उम्मीदवार के साथ धोखाधड़ी और दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया था.
प्रश्नों को देने के नाम पर धन उगाही की गयी
सीआईडी के अनुसंधान के क्रम में पता चला कि परीक्षा के पूर्व ही एक गिरोह के सदस्य द्वारा अभ्यार्थियों को सीजीएल पेपर के प्रश्नों को देने के नाम पर धन उगाही की गयी है, जिससे आमजन में सीजीएल प्रश्न पत्र लीक के संबंध में अफवाह एवं सुगबुगाहट शुरू हो गयी. अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि इस गिरोह का तथाकथित सरगना गोरखपुर का निवासी है.
इसे भी पढ़ें – सुशांत">https://lagatar.in/rhea-chakraborty-reached-the-temple-after-getting-a-clean-chit-in-sushant-singh-rajput-death-case-expressed-her-gratitude-with-folded-hands/">सुशांत
सिंह राजपूत मौत मामले में क्लीन चिट के बाद मंदिर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती,हाथ जोड़कर अदा किया शुक्रिया
Leave a Comment