Ranchi : झारखंड सीआईडी ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है, और इसके मुख्य सरगना सन्नी यादव को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरोह निवेश घोटालों और डिजिटल अरेस्ट जैसी धोखाधड़ी करके लोगों के खातों से पैसे चुराने में माहिर था.
शुक्रवार को सीआईडी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि चार जुलाई को एक गुप्त सूचना मिली थी कि रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में स्थित ओलिव गार्डन होटल में एक संगठित साइबर गिरोह इकट्ठा हुआ है. यह गिरोह चीनी ठगों के साथ मिलकर 'म्यूल' बैंक खातों का इस्तेमाल करके अवैध लेनदेन करता था.
इस जानकारी के आधार पर सीआईडी ने कार्रवाई करते हुए उसी दिन गिरोह के सात एजेंटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम कुमार दीपक, कुमार सौरभ, प्रभात कुमार, लखन चौरसिया, शिवम कुमार, अनिल कुमार और प्रदीप कुमार थे.
शुक्रवार को सीआईडी को फिर से गुप्त सूचना मिली कि इस गिरोह का मुख्य सरगना, सन्नी यादव, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में मौजूद है. त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सन्नी यादव के पास से मिले बैंक खातों की जांच करने पर पता चला कि इन खातों का इस्तेमाल कई राज्यों में हुई ठगी की वारदातों में किया गया है.
Leave a Comment