Search

सीआईडी ने सेवानिवृत्त अवर सचिव के खाते से 14 लाख की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी को किया गिरफ़्तार

रांची: सेवानिवृत्त अवर सचिव के खाते से 14 लाख की निकासी करने वाले दो साइबर अपराधी को सीआईडी ने गिरफ़्तार किया है. गिरफ्तार हुए साइबर अपराधियों में जामताड़ा जिला के रहने वाले नीरज कुमार और ओमप्रकाश राम शामिल हैं. सीआईडी के अधीन काम करने वाली साइबर क्राइम थाना ने दोनों साइबर अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

सेवानिवृत्त सचिव के खाते से 14 लाख की निकासी की थी

गिरफ्तार हुए साइबर अपराधियों के द्वारा सेवानिवृत्त अवर सचिव के रिटायरमेंट बेनिफिट्स से कुल 14 लाख रुपया की निकासी की गई थी. सायबर अपराधियों ने एसबीआई योनो ऐप में केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर पैन, आधार, और ओटीपी मांगकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर अवैध निकासी कर लिया था. इस मामले में साइबर क्राइम थाना रांची में कांड संख्या 23/20 मामला दर्ज हुआ था. इसे भी पढ़ें-एनआईए">https://lagatar.in/tpc-commander-mukesh-ganjhu-will-be-questioned-on-nia-remand-in-case-of-terror-funding-and-arms-recovery/20284/">एनआईए

के रिमांड पर टीपीसी कमांडर मुकेश गंझू से टेरर फंडिंग और हथियार बरामदगी मामले में होगी पूछताछ

पिछ्ले दो दिनों से सीआईडी की टीम जामताड़ा में कर रही थी कैंप

सेवानिवृत्त अवर सचिव के बैंक खाता से 14 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में रांची सीआईडी साइबर की टीम पिछले दो दिनों जामताड़ा में छापेमारी कर रही है. स्थानीय पुलिस के सहयाेग से रांची सीआईडी की टीम ने दोनों साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार हुए साइबर अपराधी रांची सायबर थाना कांड 13/20 जिनमें 5.40 लाख रुपया की अवैध निकासी हुई थी. इस मामले में भी दोनों साइबर अपराधी की संलिप्तता पाई गई है. इसे भी पढ़ें-बेहतर">https://lagatar.in/lalu-prasad-yadav-went-to-delhi-for-better-treatment/20305/">बेहतर

इलाज के लिए दिल्ली गए लालू प्रसाद यादव, कार्डियक एम्बुलेंस से ले जाए गए एयरपोर्ट

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp