Search

CID ने थानेदारों से पूछा- अवैध खनन रोकने के लिए क्या किया?

Sahibganj : अवैध खनन की जांच करने दुमका पहुंची सीआइडी ने थानेदारों से पूछा-अवैध खनन रोकने के लिए क्या किया. सीआइडी डीएसपी एसके गुप्ता ने राजमहल और बरहड़वा में पत्थर के अवैध खनन व परिवहन की जांच की. डीएसपी ने तालझारी में हो रहे पत्थर खनन को देखते हुए राजमहल पहुंचे. वहां थाना प्रभारी प्रणीत पटेल से आवश्यक जानकारी ली. (साहिबगंज">https://lagatar.in/category/jharkhand/santhal-pargana-division/sahibganj/">साहिबगंज

की दूसरी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
) इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/congresss-advice-to-jmm-neither-30-nor-17-can-run-coalition-government-in-jharkhand/">कांग्रेस

की JMM को नसीहत, ना 30 और ना 17 से चल सकती है झारखंड में गठबंधन सरकार

 ट्रकों के परिचालन के संबंध में जानकारी ली

सीआइडी ने फेरी घाट पर पहुंचकर ट्रकों के परिचालन के संबंध घाट के टेंडर आदि के बारे में भी प्रबंधक से पूछताछ की, इसके बाद वे बरहड़वा पहुंचे और वहां भी पुलिस कर्मियों से इस संबंध में पूछताछ की. गौरतलब है कि सीआइडी एडीजी के निर्देश पर अवैध खनन की जांच के लिए डीएसपी साहिबगंज पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें - आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-cyclist-going-on-duty-was-crushed-by-an-uncontrolled-trailer-died-on-the-spot-driver-absconded/">आदित्यपुर

: ड्यूटी जा रहे साइकिल सवार को अनियंत्रित ट्रेलर ने कुचला, मौके पर मौत, चालक फरार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp