Deoghar : झारखंड पुलिस की सीआईडी (अपराध अनुसंधान विभाग) की साइबर क्राइम थाना टीम ने एक बड़े ऑनलाइन ट्रेडिंग फ्रॉड रैकेट का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है.
यह गिरोह 'CANTILLON' नामक एक फर्जी ट्रेडिंग एप्लिकेशन के जरिए लोगों को निवेश के नाम पर झांसा देकर ठगी कर रहा था. साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान के तहत, सीआईडी टीम ने देवघर से यशवर्धन कुमार नामक एक युवक को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी की उम्र लगभग 19 साल है और वह मूल रूप से बिहार के गयाजी का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में देवघर में रह रहा था.
CANTILLON ऐप से ऐसे करते थे ठगी
सीआईडी के अनुसार, यह फर्जीवाड़ा मुख्य रूप से व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म का उपयोग करके किया जा रहा था. जालसाज लोगों को बड़े मुनाफे का लालच देकर CANTILLON नामक ट्रेडिंग ऐप में निवेश करने के लिए प्रेरित करते थे.
एक बार जब पीड़ित निवेश कर देते थे, तो उन्हें फर्जी रिटर्न दिखाकर और पैसे जमा करने के लिए उकसाया जाता था. जब निवेशक अपनी राशि निकालने की कोशिश करते थे, तो उन्हें कोई पैसा नहीं मिलता था, और ऐप बंद कर दिया जाता था, जिससे उन्हें भारी नुकसान होता था. गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने यशवर्धन कुमार के पास से कई महत्वपूर्ण सबूत और उपकरण जब्त किए हैं.
Leave a Comment