Ranchi : सीबीआई अधिकारी बनकर 26.90 लाख की ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधियों को सीआईडी की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. साइबर सेल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में विशाल शर्मा, विशाल वर्मा, आशीष कुमार, अंकित अग्रवाल और योगेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चार मोबाइल, 12 सिम कार्ड, हॉन्ग कॉन्ग, इंडोनेशिया करेंसी, अमेरिकी डॉलर और एक कार बरामद किया गया है. ये सभी साइबर अपराधी रांची के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें –धनबाद के पूर्व SSP व DSP अमर पांडेय के खिलाफ ऑनलाइन FIR, अरूप ने कहा – मेरी हत्या हुई तो ये होंगे जिम्मेवार
सीबीआई अधिकारी बनकर की ठगी
इस मामले को लेकर मनीषा प्रकाश ने सीआईडी की साइबर सेल में मामला दर्ज कराया गया था. दर्ज कराए गए मामले में कहा गया था कि उनके व्हाट्सएप पर सीबीआई और दिल्ली पुलिसे के सीनियर ऑफिसर बनकर फोन आया. जिसमें उनके मोबाइल नम्बर के विरुद्ध में गलत विज्ञापन और इनके बैंक अकाउंट के विरुद्ध में गलत ट्रांसेक्शन का मामला दर्ज होना बताया गया. इसके बाद केस सेटल करने के लिए इन्हें अलग-अलग बैंक एकाउन्ट में पैसे जमा करने के लिए बोला गया. ऐसा नहीं करने पर इनके पूरे परिवार को 90 दिन के दौरान गिरफ्तार करने की धमकी दी गयी. जिसके बाद वादी ने 26.97 लाख रूपया अलग-अलग बैंक खाताओं में जमा कर दिये थे. इन साइबर अपराधियों ने 11 पार्टनरशिप फर्म बनाए हैं. सभी फर्म गिरफ्तार अभियुक्त योगेश अग्रवाल के द्वारा बनाये गये थे.
इसे भी पढ़ें –10 वर्ष बाद मोदी को NDA व इनके दिवंगत नेताओं की याद आयी : सुप्रियो
Leave a Reply