Search

64.85 लाख की ठगी करने वाला साइबर अपराधी सीआईडी की गिरफ्त में

 Ranchi :  64.85 लाख की ठगी करने वाला साइबर अपराधी संदीप कुमार को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है. वह दिल्ली का रहने वाला है. इससे पहले वह उत्तर प्रदेश में जेल जा चुका है.वर्तमान में वह जमानत पर है. उसके पास से एक मोबाइल और एक सिम बरामद किये गये है. क्या है मामला:   रातू रोड के हेहल स्थित काजू बागान निवासी ओम प्रकाश वर्मा ने पिछले तीन मार्च 2021 को साइबर थाना में मामला दर्ज कराया था. साइबर अपराधियों ने उनसे एचडीएफसी की डेट इंश्योरेंस पॉलिसी का पैसा वापस दिलाने के नाम पर 64.85 लाख रूपये की ठगी कर ली थी. इस मामले में सीआईडी के द्वारा एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली के कल्याणपुरी से संदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-27-march-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।27 MAR।।वेब पोर्टल से सीएम की नाराजगी की वजह।।मुठभेड़ में TPC के 3 उग्रवादी ढेर।।नामकुम में जमीन का खेल।।सितंबर तक बढ़ी गरीब अन्न कल्याण योजना।।समेत कई खबरें और वीडियो
  कैसे की जाती है साइबर ठगी :  साइबर ठगी करने के लिए अपराधियों द्वारा विभिन्न फर्जी नंबरों से लोगों को कॉल किया जाता है.   डेड इंश्योरेंस पॉलिसी और लोन दिलाने के नाम पर लोगों को प्रलोभन देकर उनके खातों से पैसे उड़ा लेते   हैं.  ऐसे बचें साइबर ठगी से : किसी अज्ञात मोबाइल नंबर से डेड इंश्योरेंस पॉलिसी का पैसा वापस दिलाने के नाम पर कॉल आने पर उनसे अपनी निजी जानकारी साझा ना करें. डेड इंश्योरेंस पॉलिसी का पैसा वापस दिलाने और लोन दिये जाने के नाम पर किसी प्रकार की  कॉल आने पर नंबर की जांच इंश्योरेंस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp