Search

CID ने महाराष्ट्र से बरामद लड़की को उसके परिजनों को सौंपने का दिया निर्देश

Ranchi: अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) झारखंड ने महाराष्ट्र से बरामद लड़की को उसके परिजनों को सौंपने का निर्देश दिया है. इसे लेकर सीआईडी के द्वारा धनबाद और सरायकेला एसपी को पत्र लिखा गया है. दोनों जिलों के एसपी को लिखे पत्र में सीआईडी द्वारा कहा गया है कि धनबाद के कतरास की और सरायकेला के खरसावां की रहने वाली लड़की को महाराष्ट्र से बरामद कर गवर्नमेंट स्टेट वूमेन होम महाराष्ट्र में रखा गया है. दोनों लड़कियों के माता-पिता का पता कर उनको सूचित करते हुए, दोनों बच्चियों को उन्हें सुपुर्द किया जाए. गौरतलब है कि बाल अधिकार कार्यकर्ता बैजनाथ कुमार ने सीआईडी से अनुरोध किया था कि दोनों लड़कियों को उसके परिजनों को सौंपा जाए. इसे भी पढ़ें - चक्रवाती">https://lagatar.in/biporjoy-turns-into-severe-cyclonic-storm-monsoon-will-hit-kerala-on-june-9/">चक्रवाती

तूफान बिपरजॉय, भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ, केरल में 9 जून को मॉनसून देगा दस्तक!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp