सीसीएल अधिकारी पर दुष्कर्म का आरोप
Bokaro: एनएचआरसी के आदेश के बाद आखिर में बोकारो में महिला के साथ दुष्कर्म और छेड़खानी से जुड़े मामलों की जांच का जिम्मा CID को सौंप दिया गया. शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सीआईडी मुख्यालय ने तीनों केस को टेकओवर कर लिया.
गोमिया थाना में मामला दर्ज हुआ था
बता दें की महिला की शिकायत पर बीटीपीएस और गोमिया थाना में मामला दर्ज हुआ था. इसके अलावा वर्ष 2019 एक और केस दर्ज कराया गया था. इन तीनों मामलों में पुलिस ने ना के बराबर कार्रवाई की थी. बताया जाता है कि पीड़िता ने सीसीएल के एक अधिकारी के खिलाफ वर्ष 2020 में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराई थी. महिला का आरोप था कि अधिकारी ओपी सिंह ने स्कूल में नौकरी का प्रलोभन देकर गेस्ट हाउस में बुलाकर दुष्कर्म किया था. अधिकारी ने फोन से रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल भी किया. इस मामले में आरोपी ने बाद में सरेंडर कर दिया था.
बताया जाता है कि पुलिस ने इस पर न तो ठोस कार्रवाई की और न ही पीड़िता को मुआवजा राशि मुहैया कराई. इसे लेकर पीड़िता ने तब NHRC को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की. NHRC ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय से स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने का निर्देश दिया था. इसके बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर केस सीआईडी को सौंपा गया. इस मामले को लेकर सीआईडी के तरफ से शीघ्र ही अनुसंधान के लिए टीम गठित की जायेगी और जांच किया जायेगा.
Leave a Reply