Search

झारखंड में संगठित होकर आपराधिक गैंग चलाने वालों की सूची बना रहा CID

Ranchi : झारखंड में संगठित होकर अपराधिक गैंग चलाने वालों की सूची सीआईडी तैयार कर रहा है. बुधवार को इसको लेकर सीआईडी एसपी कार्तिक एस ने सभी जोन के क्षेत्रीय डीएसपी और सभी जिलों के क्राइम ब्रांच प्रभारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. पूरे झारखंड में संगठित होकर अपराधिक गैंग चलाने वालों की सूची सीआईडी के द्वारा तैयार की जा रही है. जिलावार अपराधियों की डोजियर भी सीआईडी तैयार कर रहा है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अब तक उपलब्ध डोजियर की जिलावार समीक्षा की गई. सभी जिलों में कितने लोग फरार घोषित किए गए हैं, साथ ही कितनों के लिए पुरस्कार का एलान किया गया है. इसकी जानकारी भी सीआईडी एसपी ने ली. इसे भी पढ़ें- सेना">https://lagatar.in/policemen-beat-up-army-jawan-sp-came-in-action-three-policemen-suspended-two-lines-present/">सेना

के जवान की पुलिसकर्मियों ने की जमकर धुनाई, एक्शन में आये एसपी, तीन पुलिसवाले निलंबित, दो लाइन हाजिर

गिरोह को चिह्नित किया जा रहा है

बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान डकैती, लूट, गृहभेदन, वाहन चोरी, मोबाइल की चोरी और चोरी के सामान की खरीद करने वालों की सूची भी तैयार की जा रही है. सीआईडी एसपी ने सभी जिलों के क्राइम ब्रांच प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह जिलावार संगठित अपराध, शातिर गैंग के सारे अपराधियों की सूची तैयार करें. संगठित गैंग के कितने अपराधी जेल में बंद हैं. कितने सजायाफ्ता या विचाराधीन हैं, इसकी भी जानकारी जिलों के क्राइम ब्रांच प्रभारियों से मांगी गयी है. अलग-अलग तरह के वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को चिह्नित किया जा रहा है और अलग से सूची तैयार की जा रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp