के जवान की पुलिसकर्मियों ने की जमकर धुनाई, एक्शन में आये एसपी, तीन पुलिसवाले निलंबित, दो लाइन हाजिर
झारखंड में संगठित होकर आपराधिक गैंग चलाने वालों की सूची बना रहा CID

Ranchi : झारखंड में संगठित होकर अपराधिक गैंग चलाने वालों की सूची सीआईडी तैयार कर रहा है. बुधवार को इसको लेकर सीआईडी एसपी कार्तिक एस ने सभी जोन के क्षेत्रीय डीएसपी और सभी जिलों के क्राइम ब्रांच प्रभारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. पूरे झारखंड में संगठित होकर अपराधिक गैंग चलाने वालों की सूची सीआईडी के द्वारा तैयार की जा रही है. जिलावार अपराधियों की डोजियर भी सीआईडी तैयार कर रहा है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अब तक उपलब्ध डोजियर की जिलावार समीक्षा की गई. सभी जिलों में कितने लोग फरार घोषित किए गए हैं, साथ ही कितनों के लिए पुरस्कार का एलान किया गया है. इसकी जानकारी भी सीआईडी एसपी ने ली. इसे भी पढ़ें- सेना">https://lagatar.in/policemen-beat-up-army-jawan-sp-came-in-action-three-policemen-suspended-two-lines-present/">सेना
के जवान की पुलिसकर्मियों ने की जमकर धुनाई, एक्शन में आये एसपी, तीन पुलिसवाले निलंबित, दो लाइन हाजिर
के जवान की पुलिसकर्मियों ने की जमकर धुनाई, एक्शन में आये एसपी, तीन पुलिसवाले निलंबित, दो लाइन हाजिर
Leave a Comment