- गोमिया के बैंक मोड़ स्थित सहारा इंडिया के ब्रांच ऑफिस को किया गया सील
Ranchi/Bokaro : अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने सहारा इंडिया की ऑफिस को सील कर दिया. शनिवार को सीआईडी की टीम ने बोकारो जिले के गोमिया के बैंक मोड़ स्थित सहारा इंडिया के ब्रांच ऑफिस को सील किया है. इस कार्रवाई के दौरान गोमिया के अंचल अधिकारी अफताब आलम भी मौजूद थे.
पैसा जमा करने की मिली थी सूचना
सीआईडी को गुप्त सूचना मिली थी कि इस ब्रांच में अब भी पैसा जमा किया जा रहा है. इसी आधार पर ऑफिस को सील किया गया. जानकारी के मुताबिक, कर्मचारियों ने दावा किया कि कार्यालय में केवल गृह मंत्री द्वारा निवेशकों के लिये दिये गये पोर्टल पर त्रुटियों को सुधारने का काम किया जा रहा था. उनका कहना है कि यहां किसी प्रकार का वित्तीय लेन-देन नहीं हो रहा था.
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
Login
0 आपके विचार...
Oldest