Medininagar : पलामू जिले में पोस्ता की खेती की सूचना पर रांची से सीआईडी की टीम बुधवार को पलामू पहुंची. टीम ने पलामू के मनातू थाना क्षेत्र पहुंचकर पोस्ता खेती की जांच शुरू कर दी है. सीआईडी की टीम ने स्थानीय थाना पुलिस से इलाके में पोस्ता की खेती करने के बारे में पूरी जानकारी मांगी है. इसके साथ ही कई संदिग्धों से भी पूछताछ की है.
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले पुलिस मुख्यालय को सूचना मिली थी कि पलामू सहित राज्य के कुछ जिलों में पोस्ता की खेती की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर रांची से सीआईडी की टीम पालमू पहुंची है. पुलिस ने पूर्व में जिन इलाकों में पोस्ते की खेती नष्ट की थी, टीम ने उन सभी का डाटा व फोटो भी एकत्र किया है.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने 26/11 के मुंबई हमले को लेकर पीएम मोदी पर ह्ल्ला बोला