Search

सीआईआई और टाटा ब्लूस्कोप ने जिला प्रशासन को सौंपा ऑक्सीजन सिलिन्डर व कार्डियक मोनिटर

Jamshedpur : सीआईआई झारखंड चौप्टर एवं टाटा ब्लू स्कोप की ओर से मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को ऑक्सीजन सिलिन्डर, कांसन्ट्रेटर एवं कार्डियक मोनिटर सौपा गया. जिसका इस्तेमाल कोविड-19 पीड़ितों के लिए किया जाएगा. उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि कोविड-19 की लड़ाई में कई कंपनियों एवं सामाजिक संस्थाओं की ओर से मदद की जा रही है जो सराहनीय है.

सभी उपकरण एमजीएम में लगाए जाएंगे

उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को देखते हुए सीआईआई झारखंड चैप्टर की ओर से 30 ऑक्सीजन सिलिन्डर दिए गए हैं. जिसमें 15 सिलिन्डर 10 लीटर का तथा 15 सिलिन्डर 5 लीटर का है. इसके अलावे 25 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी मुहैया कराया गया है. इसके अलावे टाटा ब्लूस्कोप की ओर से कार्डियक मॉनिटर व अन्य चिकित्सीय उपकरण भी जिला प्रशासन को दिया गया. उन्होंने कहा कि सारे उपकरण एमजीएम अस्पताल में लगाया जाएगा. जहां तीसरी लहर से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है. इस मौके पर डीडीसी परमेश्वर भगत, डीआरडीए निदेशक सौैरभ सिन्हा, डीटीओ दिनेश रंजन, एसीएमओ डॉ. शाहिर पाल, सीआईआई के झारखंड के स्टेट हेड विजय भूल्लर, उपाध्यक्ष तापस साहु सहित अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp