Search

सिनसिनाटी ओपन : आर्यना सबालेंका ने जीता महिला सिंगल्स खिताब

New Delhi : दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने 3 घंटे 9 मिनट तक चले सिनसिनाटी ओपन के संघर्षपूर्ण फाइनल में ब्रिटेन की एम्मा रादुकानु को हराकर खिताब जीता. रादुकानु एक बार फिर से सबालेंका के खिलाफ लगातार हार के सिलसिले को तोड़ने में नाकामयाब रहीं.

 

पहले सेट में रादुकानु ने शानदार खेल दिखाया और पहले नौ अंक जीतकर जोरदार शुरुआत की. लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया, उनकी पकड़ कमजोर होती गयी. उनकी सर्विस कमजोर पड़ने लगी. वहीं, सबालेंका ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद दमदार वापसी की और टाई-ब्रेक में पहला सेट 7-6 (3) से जीता.

 

दूसरे सेट में एम्मा रादुकानु ने जोरदार वापसी की. उन्होंने सबालेंका को छकाते हुए सेट 4-6 से अपने नाम किया. तीसरा सेट बेहद अहम और निर्णायक था. दोनों की तरफ से उनका सर्वश्रेष्ठ खेल देखने को मिला.

 

रादुकानु ने ताकतवर फोरहैंड और बैकहैंड का इस्तेमाल किया और सबालेंका के आक्रमण को रोकने में भी सफलता पाई. वहीं नंबर वन खिलाड़ी सबालेंका ने भी अपनी क्लास से रादुकानु पर अपनी पकड़ बनाए रखी और सेट टाई ब्रेकर में 7-6 (5) से जीतकर खिताब अपने नाम किया.

 

जीत के बाद सबालेंका ने कहा कि मैं इस मुश्किल मैच को जीतकर खुश हूं. रादुकानू पर तीसरे सेट में जीत हासिल करने के लिए मुझे जोखिम भरे शॉट खेलने पड़े. मुझे उसके खिलाफ लड़ने में मजा आ रहा है. वह एक अद्भुत खिलाड़ी है, एक बहुत अच्छी इंसान है, और मैं उसके लिए बहुत खुश हूं. मैं उसे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ देखकर खुश हूं. वह खेल में लगातार सुधार कर रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp