Search

सीआईपी : मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य के लिए योगाभ्यास जरूरी : डॉ बासुदेव दास

Ranchi : अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के अवसर पर सोमवार को सीआईपी में मरीज एवं उनके परिजन के लिए मानसिक रोग में योग के महत्व पर जागरूकता अभियान ओपीडी विभाग में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक डॉ बासुदेव दास ने की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि योग एक जीवन शैली है और हमारी सांस्कृतिक विरासत है. योग को अपने दिनचर्या में अपनाना चाहिए. योग आत्मा एवं परमात्मा को जोड़ता है. साथ ही शरीर एवं मन से भी संबंध रखता है. योग को अपनी जीवनशैली में शामिल करना हमारे शारीरिक, भावनात्मक एवं मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए बहुत जरूरी है.

हमारी जीवनशैली से हट रहा है योग

वहीं डॉ संजय मुंडा ने योग के विभिन्न पहलुओं को रखा. उन्होंने बताया कि आजकल के दौर में योग हमारी जीवनशैली से हट रहा है. इसलिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. जिससे कि योग जीवनशैली का अभिन्न अंग बन सके. उन्होंने बताया कि योग के द्वारा हम अपनी स्मृति की क्षमता को बेहतर बना सकते हैं और दैनिक दिनचर्या को सकारात्मक रूप से प्रभावी बना सकते हैं. इसे भी पढ़ें –झारखंड">https://lagatar.in/corona-caught-pace-in-jharkhand-infected-doubled-in-a-week/">झारखंड

में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक सप्ताह में दोगुने हुए संक्रमित

योग हमारे जीवन का अहम हिस्सा

वहीं सत्यानंद योग मिशन रांची के सन्यासी मुक्तिरथ ने बताया कि आज के दौर में योग हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. योग शारीरिक स्वस्थ्य जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय से जुड़ी समस्या और मानसिक स्वास्थ्य जैसे अवसाद, चिंता, तनाव एवं नींद की समस्या को ठीक रखने के लिए एक साधन के रूप में उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने योग के विभिन्न आसन के बारे मरीज और उनके परिजनों को व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षण दिया.

21 जून को होगा योग सप्ताह का समापन

कार्यक्रम में लगभग 200  मरीज और उनके परिजनों ने हिस्सा लिया. योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हरिओम के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ. इस साप्ताहिक योग शिविर का समापन 21 जून को कार्यशाला के साथ होगा. इसे भी पढ़ें –झारखंड">https://lagatar.in/corona-again-raised-concern-in-jharkhand-instructions-issued-masks-necessary-in-public-places/">झारखंड

में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, निर्देश जारी- सार्वजनिक जगहों पर मास्‍क जरूरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp